Bigg Boss OTT 3 होस्ट अनिल कपूर ने नो एंट्री 2 और वेलकम 3 से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काम एकदम से….
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर इन-दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर रियालिटी शो को इस बार होस्ट करते दिखाई देंगे. बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे नो एंट्री 2 और वेलकम 3 में रिप्लेस किए जाने को लेकर सवाल किया, तो एक्टर ने ये बातें कही. आप भी पढ़िये.
By Ashish Lata | June 19, 2024 1:37 PM
Bigg Boss OTT 3: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्टर ने सलमान खान को रिप्लेस कर रियालिटी शो की कमान संभाली है. बीते दिनों बिग बॉस को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. साथ ही वेलकम 3 और नो एंट्री 2 से रिप्लेस होने पर भी चुप्पी तोड़ी. फिल्मों के सीक्वल में रिप्लेसमेंट पर रिएक्ट करते हुए अनिल ने बताया कि वह इसके पीछे का कारण नहीं जानते. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपना काम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते है.
नो एंट्री 2 और वेलकम 3 से रिप्लेस किए जाने पर क्या बोले अनिल कपूर
बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है और कई प्रोजेक्ट्स का अब नो हिस्सा नहीं हैं. एक्टर ने कहा, यह सब ठीक है और काम जारी है. उन्होंने सलाह दी कि लोग बस अपना काम कर रहे हैं और उन्हें इसे बहुत ईमानदारी से करना चाहिए. इसके बाद उन्होंने लोगों से बिग बॉस मराठी देखने के लिए कहा क्योंकि इसे रितेश देशमुख होस्ट कर रहे हैं. वह उन्हें अपना छोटा भाई कहते हैं.
अनिल कपूर ने सलमान खान को रिप्लेस करने पर कहा, “हम सभी एक-दूसरे के शुभचिंतक हैं. कभी-कभी मैं उसकी जगह लेता हूं, कभी-कभी वह मेरी जगह लेता है, लेकिन, यह रिप्लेस शब्द गलत है. हर किसी के पास काम होगा. कभी-कभी समय या तारीखों के कारण यह काम नहीं करता है. हाल ही में मुझे फिल्मों में दो जगहों पर रिप्लेस किया गया. अब, मुझे नहीं पता कि ये चीजें होती हैं, लेकिन हम अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं.”
नो एंट्री 2 और वेलकम 3 में काफी एंटरटेनिंग थे अनिल कपूर
नो एंट्री और वेलकम में अहम भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर उनके आने वाले सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं. वेलकम में अनिल कपूर ने ‘मजनू भाई’ का किरदार निभाया था. वेलकम और वेलकम 2 में वह और नाना पाटेकर सबसे मनोरंजक थे. बोनी कपूर ने हाल ही में नो एंट्री 2 की घोषणा की. उन्होंने फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए अर्जुन कपूर और अन्य जैसे युवा सितारों को लाया है. निर्माता ने बताया कि उनके भाई अनिल कपूर उनसे नाराज हैं कि वह नो एंट्री 2 का हिस्सा नहीं बनेंगे.