Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले अरमान मलिक को हो जाए एलिमिनेट… कृतिका की मां ने दिया शॉकिंग स्टेटमेंट
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वीक मीडिया ने एंटर किया और सभी कंटेस्टेंट से तीखे सवाल पूछा. सबसे ज्यादा अरमान और कृतिका मलिक सबके टारगेट में रहे. एक ने तो गोलू को डायन तक कह दिया. अब उनकी मां ने शॉकिंग बयान दिया है.
By Ashish Lata | July 29, 2024 7:32 PM
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर से आगे बढ़ रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि शो का विनर कौन बनेगा. अनिल कपूर की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो मजेदार कंटेस्टेंट की वजह से भी खूब लाइमलाइट में बना हुआ है. अरमान मलिक, जो अपनी दोनों पत्नियों के साथ घर में आए थे, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तीनों की असामान्य शादीशुदा जिंदगी ने हर किसी को एक राय देने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, पायल पहले हफ्ते में बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हो गई थी, लेकिन अरमान और कृतिका फिनाले वीक में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
कृतिका मलिक से मीडिया सेशन में पूछे गए तीखे सवाल
बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में मीडिया सेशन हुआ. जहां अरमान और कृतिका को सबसे ज्यादा टारगेट किया गया. उनकी शादी से लेकर अफेयर तक हर चीज के बारे में कई अलग-अलग सवाल पूछे गए. दरअसल, एक पत्रकार ने कृतिका को यहां तक कह दिया कि ‘डायन भी 7 घर छोड़ देती है… आपने तो वो भी लिहाज नहीं रखा.’ इस राउंड के बाद कृतिका को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया.
अरमान मलिक को लेकर कृतिका मलिक की मां का बड़ा बयान
बेटी की ऊपर की गई इन कमेंट्स से कृतिका की मां काफी परेशान नजर आई. उन्हें काफी बुरा लगा कि पूरी दुनिया उनकी बेटी और अरमान को गलत समझ रहे हैं. इस बारे में पायल से बात करते हुए, कृतिका की मां ने कहा, “4 साल हो गए आप लोग साथ रहते हो, लोगों को भी पता था कि मिलजुल कर ही रहते हैं. तब तो लोग बहुत पसंद करते थे, दोनों बहने हैं. मुझे अच्छे-अच्छे कमेंट्स आते थे और अब गंदगी भर गई है. डायन की मां…. ये बोला जाता है किसी मां को… कोई मां अपने बच्चे को गलत सलाह देती है क्या.. इन्हें समझ ही नहीं आ रही है.
अरमान के एलिमिनेशन के लिए दिन-रात प्रार्थना करती हैं कृतिका की मां
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आ रहे हेट कमेंट्स को देखते हुए, वह चाहती हैं कि अरमान मलिक और कृतिका जल्द से जल्द बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएं. कृतिका की मां ने यह भी बताया कि कैसे वह अरमान के शो से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना कर रही है और चाहती हैं कि कृतिका को भी जल्द ही बाहर कर दिया जाए. उन्होंने कहा, “मैं तो रोज भगवान को बोलती हूं कि गोलू को बाहर निकाल दे अरमान को बाहर निकाल दे.”
अरमान मलिक हुए हैं नॉमिनेट
बता दें, लास्ट वीक में अरमान को लवकेश कटारिया, सना मकबुल और साई केतन राव के साथ नॉमिनेट किया गया था. दरअसल, सोशल मीडिया पर चल रहे पोल के मुताबिक अरमान के शो से बाहर होने की संभावना सबसे ज्यादा है. एलिमिनेशन आज रात होने की संभावना है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस ओटीटी 3 से कौन एलिमिनेट होगा और कौन ट्रॉफी अपने नाम करेगा.