Bigg Boss OTT 3: मिल गए 3 फाइनलिस्ट, लेकिन आखिरी नॉमिनेशन में फंस गए घर के ये 4 प्रतियोगी
'बिग बॉस ओटीटी 3' में आखिरी नॉमिनेशन टास्क आयोजित हुआ, जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांट दिया गया. हालांकि, यह टास्क कुछ खास रोमांचक नहीं रहा और घरवाले इसे करते-करते बोर हो गए. और, तीन सदस्य फाइनल में पहुंच गए, जबकि चार सदस्य नॉमिनेट हो गए.
By Pallavi Pandey | July 29, 2024 3:51 PM
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के हालिया एपिसोड में आपने देखा कि मीडिया ने घर में आकर घरवालों पर तीखे सवालों की बौछार कर दी। अब शो में केवल 7 सदस्य ही बचे हैं: अरमान मलिक, साई केतन, लव कटारिया, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, और नेजी. लेकिन फिनाले के लिए केवल टॉप 5 ही चुने जाएंगे, इसलिए दो और सदस्यों को बेघर होना पड़ेगा. चर्चा है कि साई केतन और अरमान मलिक इस रेस से बाहर हो सकते हैं. लेकिन इसके पहले, घर में एक नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें चार सदस्य नॉमिनेट हो गए. आइए जानते हैं, वे चार सदस्य कौन हैं.
नॉमिनेशन टास्क थी ऐसी
‘बिग बॉस OTT 3‘ का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होगा. लेकिन उससे पहले एक नॉमिनेशन टास्क आयोजित किया गया, जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया. टीम ए में रणवीर, नेजी, और कृतिका थे, जबकि टीम बी में सना मकबूल, साई केतन, और लवकेश कटारिया शामिल थे. अरमान इस टास्क का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उन्हें पूरे सीजन के लिए बिग बॉस ने नॉमिनेट कर रखा है. हालांकि, अरमान को इस टास्क का संचालक नियुक्त किया गया था.
अब टास्क का तरीका यह था कि दोनों टीमों का एक-एक सदस्य गार्डन एरिया में स्थित सांचे में अपना सिर और हाथ लटकाए रखे. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहनी चाहिए, क्योंकि विपक्षी टीम के सदस्य उनकी मुस्कान को गुस्से या अन्य भाव में बदलने की कोशिश करेंगे. टास्क की शुरुआत के बाद, रणवीर शौरी गिलोटिन में खड़े दिखाई दिए, जबकि सना और लव उनकी मुस्कान को हटाने में जुट गए और उन पर हमले करने लगे. इस टास्क में साई ने हिस्सा नहीं लिया.
लवकेश ने साई से कहा, ‘भाई यही फील आ रहा है कि तुम निकालना चाहते हो घर से बाहर. तुम टास्क में शामिल ही नहीं हो रहे। भाई तुम भी नॉमिनेट हो जाएगो, हमें भी ले डूबोगे.’ सना और लव कोशिश करते रहे लेकिन वह रणवीर की मुस्कान गायब नहीं कर सके. इसके बाद लवकेश कटारिया गिलोटिन में खड़े दिखे. जिसके उन्हें कृतिका, रणवीर ने तमाम बातें बोलनी शुरू की. लेकिन सना ने उन्हें मोटिवेट किया. कुल मिलाकर रणवीर, नेजी और कृतिका टास्क जीत जाते हैं और फाइनलिस्ट बन जाते हैं. वहीं, बाकी के सदस्य नॉमिनेट हो जाते हैं.