Bigg Boss OTT 3: किचन स्लैब के पास शिवानी को पैर खुजाते देख गुस्साई कृतिका भाभी, बोली- बिना हाथ पैर धोए काट रही है प्याज
'बिग बॉस ओटीटी 3' वर्तमान में अरमान मलिक और कृतिका के वीडियो के कारण सबसे अधिक चर्चा में है, जबकि दूसरी ओर, घर के अंदर कृतिका और शिवानी के बीच भिड़ंत हो गई है और वे दोनों बिल्लियों की तरह लड़ रही हैं.
By Pallavi Pandey | July 24, 2024 2:07 PM
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन में 5 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ गया है. आज के एपिसोड में घरवालों को जो टास्क दिया गया है उस दौरान अरमान की बीवी कृतिका और शिवानी कुमारी के बीच दंगल होता दिख रहा है. दोनों आपस में बुरी तरह से भिड़ गई हैं। इसे के साथ रणवीर शौरी इस घर के नए हेड बन चुके हैं.
बदल जाएगा ‘घर का मुखिया’
बिग बॉस के घर में कल के टास्क में जो कोई भी जीतेगा वो इस हफ्ते घर का मुखिया बनेगा. टास्क में दिया गया था कि घर वालों ने अपने आप को जॉम्बी अटैक से बचाकर सुरक्षित रूप से बंकर में घुस जाना है. जो पहले राउंड में लास्ट में एंट्री करेगा बंकर में वो होगा टास्क का हेड. शिवानी टास्क की पहली हेड बानी और सारे घरवाले जॉम्बी को जोक सुना सुना कर खुश कर रहे थे. चुटकुलों के दौरान घरवाले एक दूसरे से बहुत बेहस करते नजर आते हैं. विशाल को अरमान ने ‘कच्चा बादाम’ बोलसिया, वही रणवीर और सना मकबूल में भी कहासुनी हुई. अरमान मलिक फिर से नेज़ी को टॉयलेट फ्लश नहीं करने के लिए परेशान करते हैं. इस टास्क के विजेता रणवीर शोरी होते हैं और वो इस वीक के मुखिया बन जाते हैं.
शिवानी-कीर्तिका के बीच में हुई लड़ाई
शाम को डिनर तैयार करते समय, कृतिका भाभी और शिवानी किचन में नज़र आती है. शिवानी को पैर खुजलाते देख कृतिका मलिक उसपर बहुत गुस्सा होकर बोलती है कि वो जाकर नहा ले, लेकिन शिवानी बोलती है कि अब तो शाम भी हो गई मैं नहीं नहाऊंगी. दोनों में ज़बरदस्त बेहस बाजी हुई। कृतिका ने बोला कि जब तक शिवानी नहा नहीं पाएगी वो उसके साथ खाना नहीं बना पाएगी.