Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस में होगी बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर की एंट्री! पूजा भट्ट को कर चुके हैं डेट

'बिग बॉस ओटीटी 3' में रणवीर शौरी की एंट्री ने शो में नया मोड़ ला दिया है.पूजा भट्ट को डेट कर चुके रणवीर की एंट्री ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है.जानें, इस सीजन के बाकी कंटेस्टेंट्स और नए होस्ट अनिल कपूर के बारे में.

By Sahil Sharma | June 21, 2024 5:10 PM
an image

‘बिग बॉस ओटीटी’ के सीजन 3 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम लगभग फाइनल हो चुके है. इस शो को डाई हार्ट फैन्स अपने फेवरेट रियलिटी शो को लेके काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में जियो सिनेमा के इस रियलिटी शो में हिसा लेने  वाले कंटेस्टेंट के नामों में एक और नया नाम जुड़ गया है. और इस नए कंटेस्टेंट का ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की कंटेस्टेंट पूजा भट्ट से गहरा कनेक्शन है.

‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 3 एक नए अंदाज में ऑडियंस के सामने आने वाला है जिस में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले है. सलमान खान की जगह ‘बिग बॉस ओटीटी’ का नया सीजन अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं. शो में आने  वाले सभी कंटेस्टेंट के नाम लगभग फाइनल हो चुके थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम खान ने अचानक अनिल कपूर के शो से अपना नाम वापिस ले लिया कर लिया. और अब सोनम खान की जगह बिग बॉस के मेकर्स  ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर शौरी को ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 3 के लिए साइन किया है.

Also read:- Bigg boss OTT 3: लग्जरी बेडरूम से लेकर ग्रैंड लिविंग हॉल तक, कुछ ऐसा दिखता है बिग बॉस का नया घर

Also read:- बिग बॉस 13 का ये पावर कपल है अनिल कपूर का फेवरेट, आप भी जानिए कौन है वो

रणवीर शौरी पूजा भट्ट को डेट कर चुके हैं. एएनआई को दिए हुए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा बताया था कि वो लंबे समय तक पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे. लेकिन पूजा के पिता महेश भट्ट की वजह से उनका रिश्ता टूट गया है. उन्होंने बताया कि वो महेश भट्ट की बहुत इज्जत करते थे. लेकिन महेश भट्ट ने उन्हें काफी मैनिपुलेट किया. रणवीर का मानना है कि पिता महेश भट्ट की वजह से ही पूजा भट्ट और उनके रिश्ते के बीच काफी दूरियां आईं. और आखिर कार उनका रिश्ता टूट गया.

बॉस तक ने बिग बॉस ओटीटी 3 के कन्फर्म्ड पार्टिसिपेंटस के नाम की एक लिस्ट जारी की है. इस लाइनअप में शामिल हैं:

• सोनम खान

• सना मकबूल

• सना सुल्तान

• चंद्रिका दीक्षित (वड़ा पाव गर्ल)

• चेस्टा भगत और निखिल मेहता (टेम्पटेशन आइलैंड)

• विशाल पांडे (इंफ्लूएंसर)

• पौलमी दास

• गायक मिका सिंह

• साई केतन राव

लिस्ट में सोनम की एग्जिट के बाद रणबीर का नाम जुड गया है. अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा ये ये लास्ट मिनट चेंज का गेम पर क्या असर पड़ता है.

Also read:- Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में फिर होगा धमाल, जानें आप कब और किस प्लेटफॉर्म पर इसे कर सकते हैं एंजॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version