Bigg Boss OTT 3: खेत में काम कर कमाये पैसे, मां ने वीडियोज बनाने पर की पिटाई, काफी संघर्ष के बाद चमकी शिवानी कुमारी
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. रियालिटी में एक कंटेस्टेंट है, जो अपनी क्यूटनेस से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं. वह कोई और नहीं बल्कि शिवानी कुमारी है. उन्होंने कड़ी मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया है.
By Ashish Lata | July 13, 2024 6:56 PM
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में उत्तर प्रदेश की शिवानी कुमारी धमाल मचा रही हैं. उनकी क्यूटनेस और बोलने के तरीके का हर कोई दीवाना है. शो में यूट्यूबर हर किसी से भिड़ जाती हैं. अपनी बातों को भी काफी प्रमुखता से रखती हैं. हालांकि इतने बड़े मंच तक पहुंचने के लिए शिवानी ने काफी मेहनत की है. एक वक्त था जब दो वक्त का खाना जुटाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता था. हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने टैलेंट और कड़ी मेहनत के दम पर हर चीज हासिल की. आइये जानते हैं उनकी स्ट्रगल लाइफ के बारे में…
घर में एंट्री लेने से पहले शिवानी ने फिल्म और म्यूजिक वीडियो किया है साइन
शिवानी ने हाल ही के एपिसोड में अरमान मलिक, सना मकबुल संग बातचीत करते हुए खुलासा कि उन्होंने अपने होम टाउन में एक घर खरीद लिया है. साथ ही आने जाने के लिए एक गाड़ी भी खरीदी. यही नहीं यूट्यूबर ने कहा कि घर में एंट्री लेने से पहले एक म्यूजिक वीडियो और फिल्म भी साइन की है. अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात करते हुए बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रतियोगी ने बताया कि पहले वो खेतों में काम किया करती थी और उससे 200 रुपये कमाती थी.
हालांकि, उन्होंने ऐसे दिनों के बारे में भी बताया जब उनके पास पैसे नहीं थे और दिन में दो टाइम का खाना जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. एक और चौंकाने वाले खुलासे में, उन्होंने बताया कि कैसे उनके आठ भाई थे और सभी का निधन हो गया और बाद में उनके पिता का भी निधन हो गया. उन्होंने अपनी मां के आत्महत्या करने के बारे में भी बताया और बाद में वीडियो बनाने का उनका जुनून कैसे शुरू हुआ. शिवानी ने ये भी खुलासा किया कि वीडियो बनाने के उनके जुनून को पूरा करने से रोकने की कोशिश में, उनकी मां ने उनके साथ मारपीट की और बाल भी खींचे.
बिग बॉस में जाना शिवानी के लिए सपना सच होने जैसा था
बिग बॉस ओटीटी 3 की प्रतियोगी शिवानी कुमारी हाल ही के एक एपिसोड में तब इमोशनल हो गई, जब उन्होंने खुलासा किया कि बचपन से ही हर चीज के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा था. यूट्यूबर ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी मां से कभी प्यार नहीं मिला. रियालिटी शो में एंट्री करने से पहले, शिवानी ने ईटाइम्स संग बात की थी. उन्होंने बताया कि बिग बॉस में जाना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा, ”बिग बॉस में आना मेरा सपना था और आखिरकार यह सच हो गया. मैं खुद को दुनिया के टॉप पर महसूस कर रही हूं. मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि आज यहां आकर मुझे कितनी खुशी हो रही है.”