Bigg Boss OTT 3: विशाल को थप्पड़ मारकर भी सेफ हो गए अरमान, लेकिन अनिल कपूर ने दी सजा, जिससे यूट्यूबर की बढ़ गई टेंशन
बिग बॉस ओटीटी 3 के रविवार के एपिसोड में खूब सारा ड्रामा देखने को मिला. हाल ही में विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच जमकर लड़ाई हुई थी, जिसके बाद दर्शकों को लगा शो से अरमान का पत्ता कट जाएगा.
By Divya Keshri | July 8, 2024 8:54 AM
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रीमियर को दो वीक हो चुके हैं और शो में हाई- वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. शो में हाल ही में यूट्यूबर अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जिसके बाद अरमान ने विशाल को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद घर के हर सदस्य को लगा कि इस हफ्ते अरमान को घर से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुनीषा खटवानी घर से बाहर हो गई है.
बिग बॉस ओटीटी 3 से मुनीषा खटवानी हुई बाहर
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस वीक एलिमिनेशन के लिए साई केतन राव, दीपक चौरसिया, मुनीषा खटवानी, रणवीर शौरी, सना सुल्तान, अरमान मलिक, विशाल पांडे और सना मकबूल नॉमिनेट हुए थे. सबसे ज्यादा कम वोट सना और मुनीषा को मिला था. जिसके बाद कंटेस्टेंट को एक को बचाना था और एक को एलिमिनेशन के लिए चुनना था. जिसके बाद मुनीषा को बचाने के लिए सिर्फ तीन वोट मिले और सना को आठ वोट मिले. कम वोट की वजह से टैरो कार्ड रीडर मुनीषा को बाहर जाना पड़ा.
बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड के वार में अनिल कपूर ने फीमेल कंटेस्टेंट से पूछा कि अरमान मलिक ने जो किया है उसे क्या स्पेशल केस के रूप में देखा जाना चाहिए. ऐसी सिचुएशन में उनके बॉयफ्रेंड ये फैमिली के मेल सदस्य कैसे रिएक्ट करते. सब ने कहा कि अरमान ने जैसे ही रिएक्ट किया वैसे ही वो लोग करते. उसके बाद अनिल ने मेल कंटेस्टेंट से अरमान को बाहर निकालने के बारे में पूछा, जिसपर सबने ना कहा. उसके बाद एक्टर ने घोषणा की कि अरमान मलिक को घर से बेघर नहीं किया जाएगा और उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.