Bigg Boss OTT 3: कौन है अदनान शेख, जिन्होंने वाइल्ड कार्ड बनकर घर में ली एंट्री, मिस्टर फैजू संग है खास कनेक्शन
Bigg Boss OTT 3: जैसे ही बिग बॉस ओटीटी 3 अपने चौथे वीक में पहुंच गया है, गेम और भी ज्यादा मजेदार हो गया है. सभी घरवालें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अब घर में अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की है. आइये जानते हैं उनके बारे में
By Ashish Lata | July 15, 2024 12:47 PM
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. रियलिटी शो में कई ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. बीते दिनों अनिल कपूर के साथ एक धमाकेदार वीकेंड का वार एपिसोड देखा गया, जो बहुत सारे ड्रामा के साथ आया. चंद्रिका दीक्षित घर से बेघर हो गई. वहीं उनकी जगह एक वाइल्डकार्ड ने ली. होस्ट अनिल कपूर ने अदनान शेख का जोरदार स्वागत किया और उनसे उन प्रतियोगियों के बारे में पूछा जो पहले से ही घर के अंदर हैं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कहा कि वह कभी भी लव कटारिया से दोस्ती नहीं करना चाहेंगे और सबके असली चेहरे सामने लाएंगे.
कौन हैं अदनान शेख?
अदनान 27 साल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डांसर हैं, जिनकी इंस्टाग्राम पर 11.3 मिलियन और यूट्यूब पर 568 हजार सब्सक्राइबर्स की बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो पोस्ट करते हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा अदनान मॉडलिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं. वह मिस्टर फैजू के बेस्ट फ्रेंड भी हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 के वाइल्ड कार्ड से है काफी उम्मीदें
अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फैंस को उम्मीद है कि यूट्यूबर के आने से शो और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होगा. दिलचस्प बात यह है कि वह पहले ही लवकेश कटारिया के प्रति अपनी सख्त नापसंदगी जाहिर कर चुके हैं और उन्हें बेनकाब करने का वादा कर चुके हैं. घर में एंटर करने से पहले अदनान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ”मैं ऐसा होने का दिखावा नहीं करूंगा जो मैं नहीं हूं. मैं मानसिक रूप से बहुत मजबूत हूं.”
इन लोगों से कभी बात नहीं करेंगे अदनान शेख
जब अदनान शेख से बिग बॉस ओटीटी 3 हाउस के उन कंटेस्टेंट के बारे में पूछा गया, जिससे वह कभी बात करना पसंद नहीं करेंगे, तो उन्होंने झट से अरमान मलिक, उनकी पत्नी कृतिका मलिक और लवकेश कटारिया का नाम लिया. उन्होंने विशाल के साथ अपनी दोस्ती पर जोर दिया. अदनान ने उन्हें “भाई” बताया और उनके साथ एकजुटता व्यक्त की.