Bigg Boss OTT 3: एक दिन के अंदर ही इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस ने घर से किया बेघर, बोले- मुख्य दरवाजे से बाहर…VIDEO
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. जहां बीते दिनों अदनान शेख ने वाइल्ड कार्ड बनकर घर में एंट्री की थी. वहीं अब ऐसा लगता है कि उन्हें एक दिन के भीतर ही बेघर होना पड़ेगा.
By Ashish Lata | July 16, 2024 7:43 PM
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में इन-दिनों कंटेस्टेंट अपनी गेम प्लान से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. जहां वीकेंड का वार एपिसोड में सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख का अनिल कपूर ने जोरदार स्वागत किया. फिटनेस मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने शो में अपनी एंट्री पर कुछ हलचल मचा दी. जहां उन्होंने अरमान मलिक और लवकेश कटारिया को नाराज कर दिया, वहीं सना सुल्तान भी उन्हें यह बताती नजर आईं कि अदनान कैसे गुस्सैल स्वभाव के हैं. ऐसा लगता है कि नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने से घर का तापमान बढ़ गया. अब लगता है कि नियम तोड़ने के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
बाहर की डिटेल्स शेयर करते दिखे अदनान शेख
दरअसल बिग बॉस के घर में आते ही अदनान को बिग बॉस ओटीटी 3 प्रतियोगियों के साथ बाहर की बातें शेयर करते हुए देखा गया. कई बार बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी भी दी, लेकिन वह सुधरे नहीं. अगले दिन अदनान फिर से बाहर की खबरें शेयर करते नजर आए. लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, विशाल पांडे अदनान से प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी के बारे में पूछते हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए यूट्यूबर ने कहा कि उन्होंने फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी. बाद में लवकेश कटारिया ने अदनान से पूछा कि क्या भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है. अदनान ने फिर इसका जवाब दिया. बाद में बिग बॉस ने उनके खिलाफ सख्त रूख अपनाया.
बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग रूम में इकट्ठा किया, अदनान को एक अखबार दिया गया और कहा, “आपको बाहर की ब्रेकिंग न्यूज शेयर करने में ज्यादा दिलचस्पी है… शायद आपको गेम खेलने का मन नहीं है. आपसे बेहतर तो ये अखबार काम कर देगा. इसी वक्त घर के मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर निकलें.” बता दें कि घर में एंट्री लेने से पहले अदनान ने कहा था कि वह अरमान मलिक, कृतिका और लवकेश कटारिया से कभी दोस्ती नहीं करेंगे.