Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल क्या जल्द करेंगी शादी, ब्वॉयफ्रेंड श्रीकांत ने रिलेशनशिप किया कंफर्म
Bigg Boss OTT 3 की विजेता सना मकबूल और उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी ने अपने रिश्ते को कुबूल कर लिया है और जल्द ही वह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
By Sheetal Choubey | August 4, 2024 5:43 PM
Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल इस वक्त डबल सेलिब्रेशन कर रही हैं. पहली वजह है, बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और 25 लाख का इनाम. वहीं, दूसरी वजह उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी के साथ रिश्ता पक्का होना. इसकी मुहर खुद उनके बॉयफ्रेंड श्रीकांत ने लगाई है. सना बिग बॉस घर के अंदर रह कर अपने फैंस को कई बात इस बात का हिंट दे चुकी थीं कि घर के बाहर एक खास इंसान उनका इंतजार कर रहा है.
2 महीने में सब पता चल जाएगा
सना मकबूल के बॉयफ्रेंड से जब पैपराजी ने उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया तो उन्होंने अपने रिश्ते को कुबूलते हुए कहा कि, 2 महीने में आप लोगों को सब पता चल जाएगा. सबको शादी में आना है. हां, हम साथ हैं. जल्द शादी करेंगे और गुड न्यूज भी देंगे. सब चीजें होंगी पर थोड़ा समय दीजिए.’
सना मकबूल और उनके बॉयफ्रेंड लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर कोई बात नहीं की. वह इसे प्राइवेट ही रखना चाहते थे. लेकिन अब जबकि दोनों ने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया है तो बता दें कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. श्रीकांत एक करोड़पति बिजनेसमैन और लोन कंपनी के संस्थापक हैं. सना भी इस कंपनी की सीईओ हैं.
सना मकबूल का वर्कफ्रंट
सना मकबूल जल्दी ही एकता कपूर के कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल नागिन में नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पिछली बार वह खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 में नजर आई थी.