Bigg Boss OTT 3: कौन हैं विनर सना मकबूल, जिनके होठों पर लगे हैं 121 टांके, खास शख्स संग मनाया जीत का जश्न
Bigg Boss OTT 3 Winner: 42 दिनों के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 को विनर मिल गया. सना ने ट्राफी जीत ली. सना ने बिग बॉस के घर में अपने खेल से सबको इम्प्रेस कर दिया था. आपको बताते हैं सना कौन है.
By Divya Keshri | August 3, 2024 8:14 AM
Bigg Boss OTT 3 Winner: अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 को 42 दिनों के बाद फाइनली विनर मिल गया. इस सीजन सना मकबूल विनर बनी. सना ने साई केतन राव, नेजी, रणवीर शौरी और कृतिका मलिक को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली. एक्ट्रेस को ट्राफी के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी मिली. शो जीतने के बाद सना इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. दर्शक उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. ऐसे में आपको हम बताते हैं उनके बारे में.
कौन हैं सना मकबूल
बिग बॉस ओटीटी 3 सना मकबूल विजेता बनी और रैपर नेजी फर्स्ट रनरअप बने. शो के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें एक कुत्ते ने उनके होठों पर काट लिया और उसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी. मेरे होठों पर 121 टांके लगे थे. अगले 9 महीनों तक इससे बाहर निकलने में मै जूझती रही. वहीं, सना एक एक्ट्रेस और मॉडल है और वो एमटीवी स्कूटी टीवी में दिख चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने इस प्यार को क्या नाम दूं, अर्जुन, विष, आदत से मजबूर, कितनी मोहब्बत है 2 में काम कर चुकी है. सना खतरों के खिलाड़ी 11 में दिख चुकी है.
सना मकबूल के बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्राफी जीतने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए थे. उनकी मां, बहन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी उन्हें जीत की बधाई देने स्टेज पर आए. श्रीकांत ने सना के साथ सेल्फी भी पोस्ट की. हालांकि सना ने श्रीकांत संग अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन दोनों की पुरानी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. श्रीकांत बडीलोन के फाउंडर है और इसकी ब्रांड एंबेसडर सना है.