Bigg Boss OTT 4: सलमान नहीं ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ के होस्ट होंगे अनिल कपूर-फैसू? रिलीज डेट पर भी हुआ खुलासा
Bigg Boss OTT 4: पॉपुलर ओटीटी शो बिग बॉस के सीजन 4 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें शो के रिलीज डेट और होस्ट को लेकर जानकारी साझा की गई है.
By Sheetal Choubey | March 5, 2025 1:52 PM
Bigg Boss OTT: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ टीवी स्क्रीन्स के साथ-साथ साल 2021 से ओटीटी पर भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं. इनमें से एक सीजन (बिग बॉस ओटीटी सीजन 2) को सलमान खान भी होस्ट कर चुके हैं, जो व्यूअरशिप के मामले में काफी सफल रहा. अब बिग बॉस ओटीटी 4 (Bigg Boss OTT 4) पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसमें शो के होस्ट और रिलीज डेट के बारे में जानकारी मिली है.
कब और कहां आएगा बिग बॉस ओटीटी 4?
सलमान खान का चर्चित टीवी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 18 का ग्रैंड फिनाले इस साल की शुरुआत 19 जनवरी को खत्म हुआ था, जिसके विनर करणवीर मेहरा थे. अब यह शो ओटीटी पर सीजन 4 के साथ वापसी कर रहा है, जिसक इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. अब बिग बॉस की अपडेट देने वाला सोशल मीडिया पेज बिग बॉस ताजा खबरी ने ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट दी है. जिसके अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 4 का प्रीमियर 15 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा. मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था.
बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था तो वहीं, सीजन 3 को दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने होस्ट किया था. हालांकि, बाकी सीजन के मुकाबले सलमान खान के वक्त व्यूअरशिप काफी शानदार रही. अब बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 को लेकर अनिल कपूर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिस्टर फैसू का नाम सामने आया है. हालांकि, अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.