Bigg boss OTT weekend ka war : बिग बॉस ओटीटी 3′ के आखिरी ‘वीकेंड का वार’ का एपिसोड आज बहुत ही भावुक और मजेदार रहा. इस एपिसोड में जान्हवी कपूर के आने से शो में तड़का लगा और दो कंटेस्टेंट्स की विदाई ने माहौल को और भी इमोशनल बना दिया.
जान्हवी कपूर की एंट्री
इस ‘वीकेंड का वार’ पर जान्हवी कपूर अपनी नई फिल्म ‘उलझ’ के प्रमोशन के लिए आई थीं. शो में जान्हवी का स्वागत अनिल कपूर ने किया. जान्हवी ने अनिल से मजाक करते हुए कहा कि जब भी वह उनसे मिलती हैं, उन्हें ‘सर’ कहने का मन करता है. दोनों ने एक-दूसरे की तारीफ की और जान्हवी ने कहा कि “आप बहुत बढ़िया हैं, आप एक धमाका हैं, आपको किसी रोशनी की जरूरत नहीं है, और मैंने ये सब आपसे ही सीखा है.”
मजेदार रील्स और मिमिक्री
जान्हवी और अनिल कपूर ने साथ में एक मजेदार रील बनाई जिसमें जान्हवी ने सना मकबूल की आवाज निकाली और अनिल कपूर ने रणवीर शौरी की. जान्हवी ने सना की आवाज में कहा, “मैं नागिन हूं, मुझे डसना मत.” इसके बाद जान्हवी ने नेजी से कहा कि वह उनकी फैन हैं और उनसे उनकी फिल्म ‘उलझ’ के प्रमोशन के दौरान रैप करने को कहा. नेजी ने जल्दी से रैप सुनाया.
AK is casting actors for daily soap drama!📷
— JioCinema (@JioCinema) July 27, 2024
Kya kar payenge gharwale unhe impress apni acting skills se?
Jaanne ke liye dekhiye #WeekendKaVaar on #BiggBossOTT3 aaj raat 9 baje sirf #JioCinema par.@AnilKapoor @RanvirShorey @SANAKHAN_93 #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss… pic.twitter.com/Bp6HyNzKsA
घरवालों के बीच मस्ती और टास्क
शो में मस्ती और हंसी-ठिठोली के बीच, अनिल कपूर ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में रणवीर शौरी ने सास का रोल निभाया, साई ने बेटे का और सना मकबूल ने बहू का रोल किया. रणवीर ने साई से कहा कि दूधवाला पांच लीटर दूध लाया और तीन लीटर गायब हैं. उन्होंने इशारा किया कि सना एक नागिन है.
एलिमिनेशन का दर्द
इस ‘वीकेंड का वार’ में घर से दो कंटेस्टेंट्स की विदाई हुई. शिवानी और विशाल ने शो को अलविदा कहा. अनिल कपूर ने घोषणा की कि शिवानी का सफर खत्म हो गया है, जिससे शिवानी फूट-फूटकर रोने लगी. शिवानी ने जाते-जाते कहा, “यहां रहना बहुत अच्छा लगा और मैंने आप सभी से बहुत कुछ सीखा.”
Janhvi aur AK ne kiya Bigg Boss ka viral moment recreate. Who did it better?
— JioCinema (@JioCinema) July 26, 2024
Dekhiye #BiggBossOTT3 aaj raat 9 baje sirf #JioCinema par.@AnilKapoor @SANAKHAN_93 @RanvirShorey #JanhviKapoor #BBOTT3onJioCinema #BBOTT3 #BiggBoss #JioCinemaPremium pic.twitter.com/VirtBC1A99
विवाद और आरोप
अनिल कपूर ने कहा कि शिवानी के बाद एक और एलिमिनेशन होगा. उन्होंने पूछा कि कौन सोचता है कि वे अंधे हैं. रणवीर ने नेजी का नाम लिया और कहा कि सना ने उन्हें अंधा बना रखा है. विशाल ने साई का नाम लिया और लवकेश ने रणवीर का.
विशाल की विदाई
आखिर में अनिल कपूर ने घोषणा की कि विशाल का सफर भी खत्म हो गया है. यह सुनकर लवकेश दहाड़ मारकर रोने लगा. विशाल ने उसे गले लगाते हुए कहा, “दोस्त, तू भी कुछ दिनों में बाहर आ जाएगा, हम मिलेंगे.”
शो में हंसी और रोना
विशाल के जाने के बाद लव और सना बहुत उदास हो गए. लवकेश को विशाल की खाली कुर्सी देखकर बहुत भावुक होते देखा गया. विशाल ने जाते-जाते अपने दोस्तों से कहा कि वे धमाल मचाएं और ट्रॉफी जीतकर लाएं.
Also read:Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने किया ये ख़ुलासा, बोले- मुझे ट्रॉफी से ज़्यादा…
Entertainment Trending Videos:
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में