Bigg Boss 16: ऐसा क्या हुआ कि बिग बॉस ने अर्चना गौतम को कह दिया Shut Up, शालिन भनोट बने उनके तोता

सलमान खान का शो बिग बॉस 16 दिनों-दिन काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में हर रोज कई ट्विस्ट एंड टर्न देखे जा सकते है. अब बिग ने पहली बार किसी कंटेस्टेंट को शट अप कह दिया. वहीं शालिन भनोट को उनका तोता बना दिया है.

By Ashish Lata | October 14, 2022 7:44 AM
an image

बिग बॉस 16 का शानदार आगाज हो चुका है. शो में हर रोज कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. इस घर में हर रोज रिश्ते, इक्वेशन, दोस्ती और बॉन्डिंग बदलती नजर आ रही है. एक पल में जहां प्रतियोगी एक दूसरे से झगड़ा करते है, वहीं दूसरी तरफ बाद में दोनों एक दूसरे के दोस्त भी बन जाते हैं. अब चैनल ने हाल ही में शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जहां बिग बॉस प्रतियोगियों से किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लेने के लिए कहते हैं, जिसकी आवाज सबसे इरीटेटिंग लगती है.

अब्दू ने अर्चना को कहा चुप रहो

बिग बॉस 16 के ताजा प्रोमो में, बिग बॉस सभी प्रतियोगियों से पूछते हैं कि “आप सभी मुझे एक-एक करके बताएं कि किसकी आवाज आपको घर में सबसे ज्यादा परेशान करती है.” बिग बॉस का सवाल सुनकर हर कोई हंसने लगता है और एक दूसरे के तरफ देखता है. सभी प्रतियोगी अर्चना का नाम लेते हैं और उसे चुप रहने के लिए कहते हैं. अब्दू उठता है और कहता है “हर रोज लड़ते-झगड़ते, अय्या चुप रहो अर्चना तुम्हारा मुंह बंद करो.”


बिग बॉस ने अर्जना को कहा चुप

सबकी राय सुनने के बाद बिग बॉस अर्चना से पूछते हैं, ”अब मेरे अगले अपडेट तक अर्चना घर में सबके साथ चुप रहेंगी और बिल्कुल भी नहीं बोलेंगी.” बिग बॉस के फैसले के बाद हर कोई उठता है और खुशी से चिल्लाता है, लेकिन अर्चना कहती है “बिग बॉस कृपया आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, बोलना बहुत मुश्किल है”, बिग बॉस बीच में आते हैं और अर्चना को चुप रहने के लिए कहते हैं. बाद में शालिन भनोट और अर्चना को कन्फेशन रूम में बुलाया जाता है और बिग बॉस ने शालिन को अर्चना की हेल्पर बनने और उसकी ओर से बात करने के लिए कहा. शालिन कहते हैं “नो बिग बॉस प्लीज, मैं अपना मानसिक स्वास्थ्य खो दूंगा प्लीज ऐसा मत करो”


शालिन बने अर्चना के तोते

बाद में अर्चना शालिन को पोपट टोपी पहनाती है और कहती है “तू मेरा तोता बन गया”. कमरे से बाहर आने के बाद शालिन ने सभी को बताया कि जब तक बिग बॉस उन्हें बोलने की अनुमति नहीं देते, तब तक वह अर्चना की आवाज रहेंगे. हर कोई शालिन को चिढ़ाता है और जानबूझ कर अर्चना को उसकी ओर से बोलने के लिए कहता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version