Sanjay Dutt Birthday: पहली फिल्म के बाद लग गई थी गंदी आदत की लत, एक साथ किया था 3 लड़कियों को डेट

संजय दत्त ने बतौर बाल कलाकार अपने सिने करियर की शुरुआत अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से की.

By Pallavi Pandey | July 29, 2024 9:15 AM
an image

बॉलीवुड की दुनिया का वो एक्टर जिसकी जिंदगी हमेशा रिश्ते में रह रही है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली संजय दत्त का आज जन्मदिन है. 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर में जन्मे ‘संजू बाबा’ ने अपनी एक्टिंग से पूरी दुनिया का दिल जीता है. हीरो से लेकर विलेन का रोल में जान फूंक देने वाले संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. इनके करियर में बहुत मुश्किल हुई, संजय दत्त का फिल्मी करियर चल रहा है. इस एक्टर की लव लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं है.

इस वजह से हाथ निकल गई थी फिल्म

संजय दत्त के नशे की वजह से उनके हाथ से बड़ी-बड़ी फिल्म निकल गई थी. संजय दत्त ने साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से शुरुआत हुई थी. इस पहली के बाद उसके पास अच्छी-अच्छी फिल्म देखने के लिए एप्रोच किया गया था, लेकिन उनकी अधिक नशे की हालत के कारण से उनके हाथ से ये फिल्म निकल गई थी.

पर्सनल लाइफ थी चर्चा में

संजय दत्त की फिल्मों से ज्यादा अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा होती रहती है. उनकी बायोपिक फिल्म ‘संजू’ से उनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत सारी बातें पता चली थी. खुलासे में संजय दत्त ने खुद कहा था कि उनका रिश्ता करब 308 लड़कियों के साथ रह चुका है.

खुद काबुली ये बात

संजय दत्त ने खुद से ही ये कबूल किया था कि वो एक बार तीन रिलेशनशिप में थे, लेकिन कभी पकड़े नहीं गए थे.संजय दत्त ने वो गर्लफ्रेंड का कभी नाम नहीं बताया था. एक समय था जब संजय दत्त और टीना मुनीम के अफेयर की खबरें सामने आईं. संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित, रेखा से लेकर कई लोगों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Ranveer Singh ने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ के लिए कसी कमर, कहा ‘इस बार पर्सनल…’

Also Read- सन ऑफ सरदार 2: फिर आमने-सामने होंगे अजय देवगन और संजय दत्त, सोनाक्षी का फिल्म से कटा पता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version