कल अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के बंधन में बंद हो गए. इस ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश से आए सितारों का मेला लगा था. बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार दीपिका पादुकोण भी मौजूद थी, जो इन दिनों प्रेग्नेंट हैं. वो लाल जोड़े और मांग में सिन्दूर बहुत ही खुबसूरत लग रही थी. उनका लुक किसी ऐतिहासिक रानी से कम नहीं दिख रहा है.
बहुत सुंदर लग रही थी दीपिका
दीपिका की शानदार एंट्री ने सबकी नजरें खींच ली. शादी में उन्होंने अपनी मां उज्जला पादुकोण के साथ एंट्री किया. लाल रंग का कुर्ता पहने दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस कुर्ते में बारीक गोल्डन कढ़ाई की गई थी, जो उनकी पहनावे में राजसीपन की झलक दिखा रही थी. डार्क लाल रंग उत्सव और खुशी का प्रतीक होता है, जो शादी के आनंद से पूरी तरह मिल रहा था. दीपिका ने कुर्ते के साथ मैचिंग दुपट्टे को ऑप्ट किया था, जिसमें पारंपरिक पैटर्न थे,जो बेहतरीन शिल्प कौशल को दर्शा रहे थे. उनकी पोशाक पर गोल्डन वर्क था, जो उनके भारतीय स्वभाव को पूरी तरह से प्रकट करता था.
Deepika Padukone arrives for Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding at Jio World Convention Centre in Mumbai #DeepikaPadukone #AnantRadhikaWedding #AnantWedsRadhika pic.twitter.com/S3Jq5dN8iM
— Deepika Padukone Fanpage (@pikashusbandd) July 12, 2024
हेयर स्टाइल थी गजब
दीपिका ने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पूरा किया था. उन्होंने लाल रंग के बोल्ड चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ अपने आउटफिट की खूबसूरती को और बढ़ा दिया था. दीपिका ने बहुत बार बोल्ड आईलाइनर को ऑप्ट किया है. उनकी आंखों ने इस बार भी सबका ध्यान खींचा. उनके बालों को एक स्लीक, एलिगेंट बन में स्टाइल किया गया था, जिसे पारंपरिक हेयर एक्सेसरीज से सजाया गया था. इस हेयर स्टाइल से उनका शाही लुक और निखरकर सामने आ रहा था.
राधिका-अनंत की शादी
शादी के शानदार समारोह के बाद, 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ का दिन होगा और उसका ड्रेस कोड इंडियन फॉर्मल रहेगा. 14 जुलाई को ‘मंगल उत्सव’ या शादी का रिसेप्शन होगा और उसका ड्रेस कोड भारतीय चिक (Indian Chic) होगा.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में