Tamannaah Bhatia की ख़ूबसूरती पर फिदा हुई Shraddha Kapoor, बोली- इतनी हसीन स्त्री…
स्त्री 2 की लीड ऐक्ट्रस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में तमन्ना भाटिया की सराहना की है. उन्होंने इस सराहना को 'आज की रात' हुए गाने की रिलीज़ इवेंट में तमन्ना के लुक के सम्मुख जताया, जहां तमन्ना लाल साड़ी में अत्यंत सुंदर दिखाई दी. इस गाने की रिलीज़ के बाद से ही एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ट्रेंड कर रही हैं.
By Pallavi Pandey | July 25, 2024 2:47 PM
श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बज़ बना हुआ है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया. अब इस फिल्म का पहला गाना ‘आज की रात’ भी रिलीज़ किया गया है, जिसमें तमन्ना भाटिया का खास अंदाज़ है. इस गाने के रिलीज़ के लिए एक ग्रैंड इवेंट आयोजित किया गया था, जहां दोनों ऐक्ट्रिस बहुत ही खूबसूरती से सजी हुई थीं.
दोनों एक्ट्रेस के आउटफिट
‘स्त्री 2’ के इवेंट में तमन्ना भाटिया और श्रद्धा कपूर ने रेड कलर के आउटफिट में शामिल हुए थे. तमन्ना ने साड़ी पहनी थी जबकि श्रद्धा ने अनारकली सूट चुना था, और दोनों ही एक-दूसरे को बराबरी में टक्कर दी थी.
श्रद्धा कपूर ने ये बोली बात
तमन्ना भाटिया ने ‘स्त्री 2’ के इवेंट का अपना लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया. उसके इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी तारीफ की और उनकी खूबसूरती की सराहना की. हालांकि, सबसे ज्यादा ध्यान श्रद्धा कपूर के कमेंट ने खींचा, जिसमें उन्होंने तमन्ना की खूबसूरती की सराहना की. श्रद्धा ने कमेंट सेक्शन में अपनी को-स्टार की तारीफ करते हुए लिखा, “इतनी हसीन स्त्री, देखी नहीं कभी.” श्रद्धा कपूर के इस कमेंट ने फैंस के बीच में धमाल मचा दिया. उन्होंने श्रद्धा के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए उनकी खूबसूरती की तारीफ की और कहा कि “आप आईना देख लो, सबसे हसीन स्त्री दिख जाएगी.”
तमन्ना हो रही है काफी ट्रेंड
‘आज की रात’ गाना, जिसमें तमन्ना भाटिया ने अपने डांस का जलवा बिखेरा है, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को फैंस ने खूब पसंद किया है और यूट्यूब पर इसे लाखों बार देखा गया है. गाने की धुन और तमन्ना की एक्टिंग ने इसे एक हिट बना दिया है. उनके इस डांस नंबर की तुलना उनके पिछली हिट फिल्म ‘जेलर’ के गाने ‘कावला’ से की जा रही है. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाई है.