रिलीज हुआ Khel Khel Mein का पहला गाना, अक्षय कुमार का लुक देख सबके उड़ जाएंगे होश
अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी, लेकिन अब वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बहुत मेहनत और कौशल लाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'खेल खेल में' का नया गाना 'हौली हौली' रिलीज हो गया है और इसे फैंस ने काफी पसंद किया है.
By Pallavi Pandey | July 25, 2024 7:43 PM
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सरफिरा’ के बाद अगली फिल्म ‘खेल खेल में’ की तैयारी शुरू कर दी हैं. इस फिल्म का नया गाना ‘हौली हौली’ रिलीज हो चुका है, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगे. इस गाने में उन्हें एक पार्टी सॉन्ग में देखा जा सकता है, जो शायद किसी समारोह के दौरान फिल्माया गया है। इस अवसर पर सभी सेलेब्स एथनिक ड्रेस में नजर आए हैं.
इससे पहले अक्षय कुमार ने गाने के रिलीज की अनाउंसमेंट करने के लिए एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सॉन्ग प्ले होने के बाद अचानक से बीच में नागिन डांस करने लगते हैं.
अक्षय कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए यह लिखा, ‘मेहनत, मुस्कुराहट… और सारी यूनिट की मोहब्बत। ये सब इकट्ठा कर के आपको सौंप रहा हूं. जल्द आ रहा हूं. ट्रेलर से पहले गाना, बजाओ. शाम 5 बजे ‘हौली हौली’ गाना आ रहा है.’
यह एक पंजाबी फन ट्रैक है जिसमें गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से नवाजा है. इसे एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म के साथ जोड़ा गया है, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर शामिल हैं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय. ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त को रिलीज होगी और इसका बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ के साथ क्लैश होगा.