Bollywood Latest: शाहरुख खान की फिल्म किंग के बारे में 5 बड़ी अपडेट्स, जो आपको मिस नहीं करनी चाहिए
बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान जल्द किंग फिल्म में नजर आने वाले है, जिसको लेके फैन्स के बीच काफी बज्ज है, अगर आप भी कर रहे है फिल्म का इंतजार तो जान ले फिल्म से जुड़े ये बड़े अपडेट.
By Sahil Sharma | September 16, 2024 4:30 PM
Bollywood Latest: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर से अपने फैन्स के लिए धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘किंग’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. शाहरुख की पिछली फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो इतिहास रचा, उसे देखते हुए ‘किंग’ से भी वैसी ही उम्मीदें हैं. इस बार शाहरुख खान का किरदार और भी दमदार और जबरदस्त होने वाला है. चलिए, आपको बताते हैं ‘किंग’ से जुड़ी 5 बड़ी अपडेट्स, जो आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते.
1. शाहरुख खान का अंडरवर्ल्ड डॉन लुक
‘किंग’ में शाहरुख खान एक अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आएंगे. यह रोल उनके पिछले किरदारों से पूरी तरह अलग होगा. फिल्म में उनके लुक और एक्शन सीन पहले से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. किंग में उन्हें देखना एक अलग एक्सपीरियंस होगा, खासकर जब वो अपने पर्सनल बदला लेने की कसम खाएंगे.
2. फिल्म की रिलीज डेट: ईद 2026
‘किंग’ की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है और फिल्म को 2026 की ईद पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के निर्माताओं ने पहले ही इसकी रिलीज डेट लॉक कर कर दी है, ताकि इसे लेकर उत्साह बना रहे. 2026 की ईद पर ‘किंग’ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
3. जवान से भी बड़े एक्शन सीन्स
शाहरुख की ‘जवान’ में उनका एक्शन अवतार देखकर दर्शक हैरान रह गए थे. लेकिन ‘किंग’ में शाहरुख खान के एक्शन की सारी सीमाएं टूटने वाली हैं. फिल्म में ऐसे सीन होंगे, जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखे गए. शाहरुख खुद इस फिल्म में अपने एक्शन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
4. सुहाना खान की जगह शाहरुख बने लीड
किंग का प्लॉट पहले सुहाना खान की फिल्म के लिए तैयार किया गया था. लेकिन कहानी इतनी जबरदस्त निकली कि शाहरुख खान ने इसे अपनी फिल्म बना लिया. सुहाना की जगह अब शाहरुख लीड में नजर आएंगे, और यह फिल्म उनके लिए पर्सनल रूप से भी काफी खास है. बताते चले कि फिल्म में सुहाना भी होंगी.
5. रणबीर कपूर से होगा मुकाबला
किंग का क्लैश भी काफी चर्चाओं में है. 2026 में ‘किंग’ का सामना रणबीर कपूर की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से होने वाला है. यह मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर देखने लायक होगा, क्योंकि दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स और धमाकेदार कंटेंट के साथ आ रही हैं.
शाहरुख खान की ‘किंग’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. उनके जबरदस्त एक्शन, अंडरवर्ल्ड डॉन के लुक और फिल्म की ग्रैंड रिलीज डेट ने पहले ही इसे सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल कर दिया है. अब देखना यह है कि 2026 की ईद पर ‘किंग’ कैसे बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरती है और बॉलीवुड में नए रिकॉर्ड्स कायम करती है.