सारा अली खान का न्यूयॉर्क में वेकेशन..मां और भाई के साथ दिल को छू लेने वाली तस्वीर

सारा अली खान ने न्यूयॉर्क में अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ वेकेशन की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका फैमिली बॉन्ड साफ नजर आ रहा है.

By Sahil Sharma | July 22, 2024 10:00 PM
an image

सारा का फैमिली टाइम

Bollywood:’लव आज कल 2′ की फेम सारा अली खान, जो अपनी फैमिली के साथ गहरे रिश्तों के लिए जानी जाती हैं, ने हाल ही में अपने इंस्टा फैम को न्यूयॉर्क सिटी में अपनी माँ अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ अपने वेकेशन की झलक दी. यह तिकड़ी अक्सर छुट्टियों और सिटी आउटिंग्स पर बॉन्डिंग करती नजर आती है. इस बार भी, उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो उनके फैमिली बॉन्ड को दर्शाती है.

इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर

इब्राहिम द्वारा क्लिक की गई इस इंस्टाग्राम तस्वीर में, सारा और इब्राहिम अपनी मुस्कुराती हुई मा के साथ सिटी साइडवॉक पर खड़े नजर आ रहे हैं. इब्राहिम ने ग्रे टी-शर्ट और ब्लू जैकेट पहन रखा है, जबकि अमृता सिंह ने ग्रे ड्रेस और व्हाइट जैकेट पहना है. सारा ने अपने पिंक ड्रेस के ऊपर ब्राउन फ्रिंज शॉल डाला है, जो उनके फैमिली बॉन्ड को दर्शाता है.

Also read:स्टार किड्स जिन्होंने झेली ऑडिशन में असफलता, अनन्या पांडे से वरुण धवन तक

Also read:किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में  जया के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का हुआ था ऑडिशन, आमिर खान ने लिया था इंटरव्यू

फैन्स की प्रतिक्रियाए

फोटो को फैन्स ने जल्दी ही नोटिस किया और कॉमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार कर दी. फैन्स ने सारा और इब्राहिम की तुलना उनके फेमस पेरेंट्स, सैफ अली खान और अमृता सिंह से की. कुछ यूजर्स ने कहा कि सारा और इब्राहिम अपने पेरेंट्स के ‘कार्बन कॉपी’ हैं. एक यूजर ने मजाक में इब्राहिम को सैफ अली खान ही समझ लिया.

फिल्म प्रोजेक्ट्स की व्यस्तता

फैमिली वेकेशन के अलावा, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं. सारा अली खान ‘मेट्रो इन डिनो’ और ‘स्काई फोर्स’ में काम कर रही हैं, जो उनकी एक्टिंग वर्सटिलिटी को दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं, इब्राहिम अली खान अपने बॉलीवुड डेब्यू ‘नादानिया’ के लिए तैयार हो रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ खूबसूरत खुशी कपूर भी नजर आएंगी.

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version