ऐश्वर्या राय ने ठुकराई थी ये फिल्म, जिसने करिश्मा कपूर को बनाया सुपरस्टार
Bollywood Stories: ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1997 में तमिल फिल्म इरुवर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उसी साल उन्होंने और प्यार हो गया से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन, इससे पहले 1996 में उन्हें एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ऑफर हुई थी, जो उनके करियर का पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट बन सकती थी. यह फिल्म थी आमिर खान के साथ राजा हिंदुस्तानी, जिसमें बाद में करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई और इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया.
मिस इंडिया प्रतियोगिता और फिल्मों से ऐश्वर्या की दूरी
पोन्नियिन सेलवन एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अक्सर ब्यूटी पेजेंट से फिल्मों में आने वाली पहली अभिनेत्री मानी जाती हैं, लेकिन यह सच नहीं है. उन्होंने बताया, “मुझे ब्यूटी पेजेंट से पहले भी चार फिल्मों के ऑफर मिले थे. असल में, मैंने मिस इंडिया में हिस्सा इसलिए लिया था ताकि फिल्मों से थोड़ी दूरी बना सकूं. अगर मैं मिस इंडिया में हिस्सा नहीं लेती, तो शायद राजा हिंदुस्तानी मेरी पहली फिल्म होती.”
राजा हिंदुस्तानी ने दिलाए करिश्मा कपूर को फिल्मफेयर अवॉर्ड
धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा ने करिश्मा कपूर को रातोंरात स्टार बना दिया. राजा हिंदुस्तानी के लिए करिश्मा को अपना पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला. इस फिल्म ने चार और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी जीते, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर (आमिर खान), बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (नदीम-श्रवण), और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (उदित नारायण – “परदेसी परदेसी”) शामिल थे.
म्यूजिक और किसिंग सीन से चर्चाओं में रही फिल्म
राजा हिंदुस्तानी की सफलता के पीछे नदीम-श्रवण का म्यूजिक भी एक अहम कारण था, जिसमें परदेसी परदेसी, पुछो जरापुछो, आए हो मेरी ज़िंदगी में, और कितना प्यारा तुझे रब ने जैसे गाने सुपरहिट रहे. इसके अलावा आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच का स्टीमी किसिंग सीन भी चर्चा में रहा.
1996 की सबसे बड़ी हिट फिल्म
5.75 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 76.34 करोड़ की कमाई के साथ 1996 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. फिल्म में सुरेश ओबेरॉय, अर्चना पूरन सिंह, टिकू तलसानिया, मोहनिश बहल, जॉनी लीवर, फरीदा जलाल, और बाल कलाकार के रूप में कुणाल खेमू ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में