Bollywood Stories: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे दमदार चेहरा माना जाता है. अपने पांच दशक लंबे करियर में बच्चन ने न केवल सफलता का परचम लहराया, 1990 के दशक के अंत में करियर में आए ठहराव के बाद 2000 के दशक की शुरुआत में मोहब्बतें जैसी फिल्म ने उन्हें नए सिरे से स्थापित किया.
मोहब्बतें और सिर्फ 1 रुपये का मेहनताना
मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन ने गुरुकुल के प्रिंसिपल नारायण शंकर का किरदार निभाया, जो आज भी उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक है. इस भूमिका के लिए बच्चन ने सिर्फ 1 रुपया मेहनताना लिया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद, अमिताभ बच्चन के किरदार को खूब सराहा गया और यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई.
1990 के दशक का संघर्ष और यश चोपड़ा का सहारा
1990 के दशक के अंत में अमिताभ बच्चन को अपने प्रोडक्शन हाउस, अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) की विफलता का सामना करना पड़ा. बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद स्टार होने के बावजूद, वह उस दौर में कर्ज और काम की कमी से जूझ रहे थे. इस मुश्किल वक्त में यश चोपड़ा ने उनका साथ दिया.
सिलसिला के दौरान खरीदा घर
निखिल आडवाणी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सिलसिला फिल्म के दौरान यश चोपड़ा ने अमिताभ से पूछा था कि वह कितना मेहनताना चाहते हैं. तब अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, मैं घर खरीदना चाहता हूं, इसलिए इस बार एक अच्छी रकम मांगनी होगी. यश चोपड़ा ने बिना किसी सवाल के उनकी मांग को स्वीकार कर लिया.
मोहब्बतें में एहसान चुकाने का मौका
जब मोहब्बतें की बात आई, तो यश चोपड़ा ने फिर से अमिताभ बच्चन से उनकी फीस पूछी. इस बार बच्चन ने कहा, आपने उस समय मेरी मांग पूरी की थी, इस बार मैं सिर्फ 1 रुपये लूंगा. यह उनके और यश चोपड़ा के बीच के रिश्ते और सम्मान को दर्शाने वाला कदम था.
नारायण शंकर का यादगार किरदार
मोहब्बतें में नारायण शंकर का किरदार एक सख्त और जज्बाती प्रिंसिपल का था, जो प्यार और परंपराओं के टकराव का प्रतीक बन गया. इस किरदार ने न केवल बच्चन के करियर को नई ऊंचाई दी, बल्कि दर्शकों के दिलों में उनकी एक नई छवि भी बनाई.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में