Bollywood Stories: इस बॉलीवुड सुपरस्टार से प्यार करते थे देव आनंद, राज कपूर संग रोमांटिक सीन ने बढ़ा दी थी जलन
देव आनंद को जीनत अमान से बहुत प्यार था. लेकिन जब राज कपूर ने उन्हें प्रीमियर पर किस किया, तो देव आनंद को जलन महसूस हुई.
By Sahil Sharma | November 19, 2024 10:50 PM
Bollywood Stories: बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार देव आनंद को 70 के दशक में ज़ीनत अमान से बहुत प्यार हो गया था. उस समय जीनत सिर्फ 20 साल की थीं. अपनी किताब ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ में देव आनंद ने लिखा है कि वह जीनत को अपने दिल की बात बताना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ताज होटल का रेस्टोरेंट चुना, जहां वह पहले भी जीनत के साथ डिनर कर चुके थे.
राज कपूर के ‘किस’ से टूटा दिल
एक फिल्म इश्क इश्क इश्क के प्रीमियर पर, राज कपूर ने ज़ीनत अमान को सबके सामने ‘किस’ किया. इस पर देव आनंद को बहुत बुरा लगा. उन्होंने लिखा, “मुझे ऐसा लगा जैसे मेरी अपनी चीज कोई और ले गया हो. मैं बहुत जलन महसूस कर रहा था.” देव आनंद ने यह भी बताया कि जीनत की उस समय की प्रतिक्रिया ने उन्हें और दुखी कर दिया. वह लिखते हैं, “जीनत के चेहरे की शर्मिंदगी और उसकी प्रतिक्रिया देखकर मैं टूट गया. वह मेरे लिए वही जीनत नहीं रही.”
जीनत अमान ने क्या कहा
हालांकि, जीनत अमान ने इस बारे में अलग ही बात कही है. उन्होंने एक इवेंट में कहा, “मैं देव साहब का बहुत सम्मान करती हूं. लेकिन उनकी सोच और मेरी सोच उस दिन को लेकर अलग थी. मुझे यह नहीं पता था कि वह मुझसे प्यार करते हैं या शादी की बात करने वाले हैं.”
देव आनंद की अधूरी लव स्टोरी
देव आनंद और जीनत अमान की यह कहानी बॉलीवुड की सबसे इमोशनल स्टोरीज में से एक है. देव आनंद का प्यार अधूरा रह गया, लेकिन यह कहानी हमेशा याद की जाएगी.