ओम जय जगदीश – स्टार्स के बावजूद दर्शकों को न भा सकी
Bollywood Stories: बॉलीवुड में कई मल्टी-स्टारर फिल्में होती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो बड़े सितारों के बावजूद फ्लॉप हो जाती हैं. ओम जय जगदीश ऐसी ही एक फिल्म थी जिसमें 5 बड़े सितारे थे, फिर भी यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही. इस फिल्म का निर्देशन किया था अनुपम खेर ने, जो उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू भी थी.
तीनों खानों ने ठुकराया था फिल्म का ऑफर
यह फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की जानी थी, लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी गई थी कि अनुपम खेर को इसमें शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान को साइन करना होगा. ओम जय जगदीश में शाहरुख खान को जय, सलमान खान को जगदीश और आमिर खान को ओम का किरदार निभाना था, लेकिन तीनों खानों ने डेट्स की वजह से फिल्म को ठुकरा दिया. इसके बाद फिल्म में अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, लेकिन इसका कोई फायदा बॉक्स ऑफिस पर नहीं हो सका.
बड़ी कास्ट के बावजूद फ्लॉप रही फिल्म
2002 में रिलीज हुई इस फिल्म में वाहीदा रहमान, महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर और तारा शर्मा जैसी एक्ट्रेसेस भी थीं. बावजूद इसके, ओम जय जगदीश ने बॉक्स ऑफिस पर महज 14 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट 13 करोड़ रुपये था. यह फिल्म न सिर्फ फ्लॉप साबित हुई, बल्कि इसके बाद अनुपम खेर ने कभी किसी फिल्म का निर्देशन भी नहीं किया.
अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल डेब्यू और इसके बाद की असफलता
ओम जय जगदीश के बाद अनुपम खेर ने कई फिल्में प्रोड्यूस कीं जैसे बारीवाली, मैंने गांधी को नहीं मारा, तेरे संग और रांचीडायरीज, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी. ओम जय जगदीश अनुपम खेर की एकमात्र निर्देशित फिल्म रही, और यह वह फिल्म थी जिसे एक साथ तीनों खानों को ऑफर किया गया था, जो आज तक दोबारा नहीं हुआ.
Also read:नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस
Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां
Also read:अपने वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए देख डाले ये 6 कॉमेडी फिल्में
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में