जैकलीन फर्नांडीज के ‘पानी पानी’ और बादशाह के ‘ओ सजना’ के पीछे का क्रिएटिव जादू

बी2गेदर डायरेक्टर-डु ओ, माही और जोबन संधू, ने जैकलीन फर्नांडीज और बादशाह के हिट म्यूजिक वीडियो को क्रिएट किया, जिसमें उनकी कला और कहानियों का जादू है.

By Sahil Sharma | July 22, 2024 6:30 PM
an image

क्या आप जानते हैं कौन हैं जैकलीन के ‘पानी पानी’ और बादशाह के ‘ओ सजना’ के पीछे के जादूगर?

बी2गेदर का क्रिएटिव सफर

Bollywood: माही और जोबन संधू, जिन्हें बी2गेदर के नाम से जाना जाता है, पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है. उन्होंने अपने क्रिएटिव डायरेक्शन से म्यूजिक वीडियो की दुनिया में अपना खास स्थान बनाया है.

हिट गानों की कहानी

बी2गेदर के डायरेक्शन में बने कुछ सबसे हिट म्यूजिक वीडियो में जैकलीन फर्नांडीज का ‘पानी पानी’, इमरान हाशमी का ‘इश्क नहीं करते’, विवेक ओबेरॉय का ‘धोकेबाज’ और बादशाह का ‘ओ सजना’ शामिल हैं. ये गाने न केवल संगीत की दृष्टि से बल्कि विजुअल्स के मामले में भी शानदार हैं.

Also read:Feel good shows: आज की व्यस्त जिंदगी में खुशी की चाय, 5 शानदार शोज जो आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं

Also read:किरण राव की ‘लापता लेडीज’ में  जया के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का हुआ था ऑडिशन, आमिर खान ने लिया था इंटरव्यू

विजुअल्स और कहानियों का जादू

बी2गेदर का डायरेक्शन खूबसूरत और इमोशनल कहानियों को दर्शाने के लिए जाना जाता है.उनके म्यूजिक वीडियो में सिनेमाई स्पर्श और बेहतरीन विजुअल्स का मेल होता है, जो दर्शकों को बार-बार देखने पर मजबूर कर देता है.

सितारों के साथ काम

माही और जोबन ने कई मशहूर हस्तियों के साथ काम किया है, जैसे कि जैकलीन फर्नांडीज, इमरान हाशमी, बादशाह, और विवेक ओबेरॉय.उनके हर प्रोजेक्ट में उनका क्रिएटिव टैलेंट और कला साफ नजर आता है.

हर फ्रेम में बसी कला

बी2गेदर के म्यूजिक वीडियो में हर फ्रेम को बहुत ध्यान से और प्यार से गढ़ा गया होता है.उनकी कहानियों और विजुअल्स का जादू ऐसा है कि वह दर्शकों के दिलों में बस जाता है.

कलात्मकता और मनोरंजन का मेल

माही और जोबन संधू ने अपने डायरेक्टिंग स्किल्स के साथ ऐसे म्यूजिक वीडियो बनाए हैं जो न केवल एंटरटेनिंग हैं, बल्कि उनमें कला और भावनाओं का भी बेहतरीन मेल होता है.

Also read:The Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा सरप्राइज

Entertainment trending videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version