Box Office Clash 2025: बॉलीवुड vs साउथ? 2025 में कौन बना बॉक्स ऑफिस का बॉस और किसकी सिट्टी पिट्टी गुल? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने किया पर्दाफाश

Box Office Clash 2025: छावा से लेकर एल2 एमपुरान तक, किसकी फिल्में बनीं सुपरहिट और किसकी सिट्टी पिट्टी गुल? पढ़िए पूरी रिपोर्ट और आंकड़ों के साथ 2025 का बॉक्स ऑफिस विश्लेषण.

By Sheetal Choubey | July 24, 2025 7:47 PM
an image

Box Office Clash 2025: साल 2025 का साल भारतीय सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भरा रहा. इस साल दिग्गज स्टार्स से लेकर न्यूकमर्स तक की फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. एक तरफ बॉलीवुड ने ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’, ‘रेड 2’, ‘सितारे जमीन पर’ और ‘सैयारा’ जैसी दमदार फिल्मों ने धमाका किया, तो दूसरी तरफ साउथ इंडस्ट्री ने ‘संक्रांतिकी वस्तुनाम’, ‘गुड बैड अग्ली’, ‘गेम चेंजर’, ‘थुडारम’ और ‘एल2: एमपुरान’ के जरिए तगड़ी चुनौती पेश की. इन्हीं फिल्मों से कई ऐसी रहीं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. तो वहीं, कुछ ऐसी भी मूवीज शामिल हैं, जिनसे फैंस को दूर-दूर तक कोई उम्मीद नहीं थी और वे कमाल कर गईं.

ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर 2025 में कौन बना बॉक्स ऑफिस बॉस? और किस मूवी को मिली जोरदार पटखनी. इसका जवाब हम आपको विस्तार से रिपोर्ट्स की मदद से बताते हैं.

बॉलीवुड की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्में

  • छावा

स्टारकास्ट: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना

कमाई: 807.91 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: इतिहास और देशभक्ति का तड़का

विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 601.57 करोड़ का कलेक्शन किया और दुनियाभर में फिल्म ने 800 करोड़ से अधिक छापे.

  • हाउसफुल 5

स्टारकास्ट: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख

कमाई: 288.67 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: फुल पैसा वसूल कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनमेंट

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे कई चर्चित सितारे नजर आए हैं. फिल्म ने भारत में 183.38 करोड़ का कारोबार किया. वहीं, दुनियाभर में 288.67 करोड़.

  • रेड 2

स्टारकास्ट: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख

कमाई: 237.46 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: सस्पेंस और इंटेंस ड्रामा

अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर 2018 में आई ‘रेड’ की सीक्वल फिल्म है. इस फिल्म ने भारत में 173.44 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की कमाई 237.46 करोड़ रही.

  • सितारे जमीन पर

स्टारकास्ट: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा

कमाई: 263.31 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: इमोशनल और हार्ट टचिंग कंटेंट

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला. 90 करोड़ रुपए के कम बजट पर बनी इस फिल्म ने भारत में 165.84 करोड़ और दुनियाभर में 263.31 करोड़ का कारोबार किया.

  • सैयारा

स्टारकास्ट: अहान पांडे और अनीत पड्डा

कमाई: वर्ल्डवाइड 151 करोड़ से ज्यादा

क्या खास था: कहानी, संगीत और निर्देशन

मोहित सूरी की और से निर्देशित और अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और देखते ही देखते 6 दिनों में फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच चुकी है.

साउथ की टॉप 5 हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्में

  • संक्रांतिकी वस्तुनाम

स्टारकास्ट: वेंकटेश, मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश

कमाई: 255.48 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: फेस्टिव सीजन ब्लॉकबस्टर

साउथ सुपरस्टार वेंकटेश की ‘संक्रांतिकी वस्तुनाम’ को बहुत कम बजट पर तैयार किया गया, लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन गुना ज्यादा कमाई कर झंडे गाड़ दिए. वहीं, भारत में इसका कारोबार कुल 186.97 करोड़ का रहा.

  • गुड बैड अग्ली

स्टारकास्ट: अजित कुमार और तृषा कृष्णन

कमाई: 248.25 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: नए फॉर्मेट में साउथ मसाला

गुड बैड अग्ली 2025 की भारतीय तमिल-भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन आधिक रविचंद्रन की ओर से किया गया है. फिल्म ने भारत में 153.77 करोड़ का कलेक्शन किया और साउथ की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.

  • गेम चेंजर

स्टारकास्ट: राम चरण, कियारा आडवाणी

कमाई: 186.28 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: हाई ऑक्‍टेन एक्शन, स्टाइलिश प्रेजेंटेशन और स्टार पावर

एस शंकर की निर्देशित और राम चरण स्टारर पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा 131.2 करोड़ की कमाई की. वहीं, दुनियाभर में यह आंकड़ा 186.28 करोड़ तक पंहुचा.

  • थुडारम

स्टारकास्ट: मोहनलाल और शोभना

कमाई: 235.38 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: इमोशनल क्राइम ड्रामा

मोहनलाल और शोभना स्टारर क्राइम-थ्रिलर का निर्देशन थारुन मूर्ति की ओर से किया गया है. रिलीज के बाद इस फिल्म ने खासा कमाई कर मलयालम इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया था. फिल्म ने सिर्फ भारत में 122 करोड़ तो वहीं, दुनियाभर में 235.38 करोड़ का कारोबार किया.

  • एल2: एमपुरान

स्टारकास्ट: मोहनलाल और पृथिवीराज सुकुमारन

कमाई: 266.81 करोड़ वर्ल्डवाइड

क्या खास था: लूसिफर सीक्वल, थ्रिलर स्टोरी और दमदार स्क्रीनप्ले

सलमान खान की ‘सिकंदर’ से कुछ दिन पहले रिलीज हुई ‘एल2: एमपुरान’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. फिल्म में मोहनलाल के एक्शन अंदाज का भी अच्छा-खासा प्रभाव पड़ा. फिल्म ने सिर्फ भारत में 106.77 करोड़ और दुनियभर में 266.81 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.

वहीं, इसी के कुछ दिन बाद हुई सिकंदर ने वर्ल्डवाइड (184.89 करोड़) इससे कई ज्यादा कमाए.

नतीजा: किसने मारी बाजी? (South vs Bollywood)

रैंकफिल्म का नामइंडस्ट्रीवर्ल्डवाइड कलेक्शन (₹ करोड़)
1.छावाबॉलीवुड807.91
2.एल2: एमपुरानसाउथ266.81
3.संक्रांतिकी वस्तुनामसाउथ255.48
4.सितारे ज़मीन परबॉलीवुड263.31
5.गुड बैड अग्लीसाउथ248.25
6.थुडारमसाउथ235.38
7.रेड 2बॉलीवुड237.46
8.गेम चेंजरसाउथ186.28
9.हाउसफुल 5बॉलीवुड288.67
10.सैयाराबॉलीवुड151.00+

बॉलीवुड टोटल (5 फिल्में): ₹1,748.35 करोड़

साउथ टोटल (5 फिल्में): ₹1,192.20 करोड़

कौन बना बॉक्स ऑफिस का बॉस?

इन आंकड़ों से जाहिर है कि साल 2025 में बॉलीवुड का डंका बजा है. बॉलीवुड ने 2025 में न सिर्फ ज्यादा हिट फिल्में दीं, बल्कि “छावा” जैसी ब्लॉकबस्टर से बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी कमाई भी की. वहीं, साउथ की फिल्में कंटेंट और नई स्टोरी लाइन के दम पर टक्कर देती नजर आईं.

यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office Collection Day 6: अहान-अनीत की रोमांटिक ड्रामा ब्लॉकबस्टर या फुस्स? बजट 60 करोड़, जानें 6 दिनों में कितना कमाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version