Bollywood:इस वीकेंड को मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए यहां है कुछ खास फिल्में और शो जो आपकी वीकेंड की योजनाओं को और भी रोचक बना देंगे.
बैड न्यूज
इस वीकेंड रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है ‘बैड न्यूज ‘. इस फिल्म में विक्की कौशल, त्रिप्ती डिमरी और अमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं.आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है.फिल्म की कहानी त्रिप्ती डिमरी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गर्भवती होती है लेकिन उसे नहीं पता कि बच्चे का पिता कौन है. विक्की कौशल और अमी विर्क दोनों ही संभावित पिता हो सकते हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में 19 जुलाई को रिलीज हो रही है.
बरजख
फवाद खान और सनम सईद की ‘बरजख’ भी इस वीकेंड रिलीज हो रही है. असीम अब्बासी द्वारा निर्देशित इस ड्रामा, फैमिली और मिस्ट्री फिल्म की कहानी एक 76 वर्षीय व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पहली प्रेमिका की आत्मा से शादी करना चाहता है. फिल्म में सलमान शाहिद भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ‘बरजख’ को आप ZEE5 और जिंदगी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हो रही है.
Also read:बॉक्स ऑफिस पर धमाल: मलयालम फिल्मों का जादू, बॉलीवुड को दी टक्कर!
Also read: तमिल सिनेमा का नया सितारा ‘चित्ता’: क्या ‘महाराजा’ का जादू बरकरार रहेगा?
त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
नेटफ्लिक्स पर इस वीकेंड रिलीज हो रही है ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’. यह फिल्म एक मिडिल क्लास आदमी की कहानी है जो आर्थिक संकट के दौरान गलत रास्ते पर चल पड़ता है. फिल्म में फैसल मलिक, तिलोत्तमा शोम और श्वेता बासु प्रसाद मुख्य भूमिका में हैं.अमृत राज गुप्ता और पुनीत कृष्ण द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी, क्राइम और ड्रामा फिल्म 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.
Also read:Dhanush: खतरनाक एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्म ‘रायन’: एक नई कहानी का आगाज!
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में