”BAFTA” में 24 साल बाद नॉमिनेट हुई बॉलीवुड फिल्म ”The Lunchbox”

लंदन: रितेश बत्रा के निर्देशन वाली फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कारों के लिए आज गैर अंग्रेजी सर्वश्रष्ठ फिल्म श्रेणी में नामित किया गया.इस फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई है. वर्ष 2013 में कान फिल्म समारोह में स्क्रीनिंग के बाद इस फिल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 10:21 AM
an image

लंदन: रितेश बत्रा के निर्देशन वाली फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कारों के लिए आज गैर अंग्रेजी सर्वश्रष्ठ फिल्म श्रेणी में नामित किया गया.इस फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाई है. वर्ष 2013 में कान फिल्म समारोह में स्क्रीनिंग के बाद इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब वाहवाही बटोरी. इस साल के समारोह में नामित यह एकमात्र भारतीय फिल्म है.

गैर अंग्रेजी भाषी फिल्मों की श्रेणी में इस फिल्म का मुकाबला पोलिश…डेनिश ड्रामा ‘इदा’, रुसी फिल्म ‘लेवीतान’, ब्राजीलियाई…ब्रिटिश एडवेंचर थ्रिलर ‘ट्रैश’ और बेल्जियन फिल्म ‘टू डेज, वन नाइट’ से होगा.

अपनी पहली ही फिल्म के प्रख्यात ब्रिटिश पुरस्कारों की नामांकन सूची में शामिल होने से खुश बत्रा ने कहा,’पूरी टीम को प्यार और बधाई तथा बाफ्टा में नामित होने के लिए शुक्रिया.’ उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को भारतीय कहानियां बयां करने का यह एक अच्छा प्रमाण है. यदि हम अपनी कहानियां खुद नहीं कहेंगे तो कोई और नहीं कहेगा.’

यह फिल्म मुंबई की मशहूर ‘डब्बावाला’ प्रणाली में एक टिफिन के बदलने के ईद गिर्द घूमती है. वहीं अदाकारा निमरत ने ट्वीट किया,’ यह फिल्म निश्चय ही कोई कमाल करेगी.’ फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा ने ट्वीटर पर कहा,’ बहुत खूब…ऐसा जादू करने के लिए रितेश बत्रा को शुक्रिया.’ यह पुरस्कार समारोह आठ फरवरी को होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version