Aamir Khan: रीना दत्ता, किरण राव के बाद अब क्या तीसरी शादी करने वाले हैं आमिर खान, बोले- 59 साल का हो गया हूं…
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आमिर खान बतौर गेस्ट बनकर आए. आमिर से रिया ने कई दिलचस्प सवाल पूछे. एक सवाल ये भी था कि क्या वो तीसरी शादी करेंगे.
By Divya Keshri | August 26, 2024 9:22 AM
आमिर खान को ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से जाना जाता है. एक्टर को तीन दशक से ज्यादा समय फिल्म इंडस्ट्री में हो गया है. आमिर ने कई बेहतरीन फिल्में दर्शकों को दी है, जिसकी कहानी ने सबके दिलों को छू लिया. आमिर एक फिल्म को करने में तीन से चार साल का समय लेते है, ताकि वो दर्शकों के सामने उसे बेस्ट तरीके से पेश कर पाए. वहीं, अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी दो शादियां सफल नहीं हो सकी. इस बीच एक्टर रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट चैप्टर 2 में गेस्ट बन कर आए, जहां उन्होंने तीसरी शादी के सवाल पर जवाब दिया.
रिया चक्रवर्ती ने आमिर खान से तीसरी शादी को लेकर क्या पूछा
आमिर खान ने रिया चक्रवर्ती से पूछा, क्या वो फिर से शादी करना चाहेंगे. इसपर एक्टर ने कहा, मैं अब 59 साल का हो गया हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं फिर से शादी करूंगा. मुश्किल लग रहा. इस समय मेरी लाइफ में बहुत सारे रिश्ते है और मैं फिर से अपने फैमिली से जुड़ गया हूं. मेरे बच्चे है, भाई, बहन है. मैं एक बेहतर इंसान बनने की तरफ काम कर रहा.
रिया चक्रवर्ती ने ऐसा क्यूं कहा- आमिर खान दुल्हन की तलाश में हैं?
रिया ने आमिर खान से पूछा, अगर मैंने इश्तिहार दे दिया कि आमिर खान दुल्हन की तलाश में है. इसपर एक्टर ने कहा, इस वक्त तो नहीं.
आमिर खान की शादी किससे हुई थी
आमिर ने दो शादियां की थी और दोनों टूट गई. पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता से की और साल 2002 में तलाक ले लिया. उसके बाद एक्टर ने आमिर राव से शादी किया और साल 2021 में दोनों का डिवोर्स हो गया. उसके बाद आमिर का नाम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से जुड़ा.
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म कौन सी है
आमिर की आने वाली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है, जो फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. इसमें जेनेलिया डिसूजा भी है.