Aamir Khan: फिल्मों के फ्लॉप होने पर टूट जाते हैं आमिर खान, बोले- ‘मैं दो-तीन हफ्ते के लिए डिप्रेशन…

Aamir Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों पर राज करते हैं, लेकिन कई बार उनकी फिल्में दर्शकों को खुद से जोड़ नहीं पाती और फ्लॉप हो जाती हैं. इसी बीच एक्टर ने अपनी फिल्मों के असफल होने के बाद अपनी हालत पर खुलकर बात की है.

By Sheetal Choubey | February 23, 2025 5:23 PM
an image

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट से मशहूर आमिर खान अपने फिल्मों के जरिए हमेशा एक यूनिक स्टोरी पेश करते रहते हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू जाती है. कहानी के साथ-साथ एक्टर की फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर भी राज करने के लिए जानी जाती है, लेकिन कभी-कभी काफी मेहनत के बाद भी फिल्में दर्शकों तक कनेक्ट नहीं कर पाती और फ्लॉप हो जाती हैं. इसमें एक्टर की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी शामिल है. ऐसे में जब फिल्में फ्लॉप होती हैं तब उसका असर एक्टर की जिंदगी पर कैसे पड़ता है? आइए आपको बताते हैं.

फिल्मों के फ्लॉप होने पर कैसी होती है हालत?

आमिर खान ने फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा उनका निर्माण भी किया है. इन दिनों वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच एक इवेंट में एक्टर ने फिल्म के सफल न होने पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा, ‘जब मेरी फिल्में नहीं चलतीं तो मुझे दुख होता है.’ फिल्म बनाना मुश्किल है, और कभी-कभी चीजें प्लान के हिसाब से नहीं होती. लाल सिंह चड्ढा में, मेरा काम कुछ ज्यादा ही अच्छा था और यह टॉम हैंक्स के वर्जन जितना अच्छा काम नहीं कर सका.’

डिप्रेशन में चले जाते हैं आमिर

आमिर खान ने आगे कहा, ‘जब मेरी फिल्में असफल होती हैं तो मैं दो से तीन सप्ताह के लिए एक तरह के डिप्रेशन में चला जाता हूं. फिर, मैं अपनी टीम के साथ बैठता हूं, डिस्कस करता हूं कि क्या गलत हुआ और उससे सीखता हूं। मैं सच में अपनी असफलताओं को महत्व देता हूं क्योंकि वे मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करती हैं.’ मालूम हो कि साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’, हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के लिए आमिर खान ने खूब मेहनत की थी. साथ ही इसे तैयार करने में काफी वक्त भी लगा था, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.

आमिर खान की अपकमिंग फिल्में

आमिर खान इन दिनों ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, यह फिल्म साल 2007 की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डीसूजा भी नजर आएंगी. फिल्म में एक्टर एक टीचर की भूमिका में हैं. खास बात यह है कि एक्टर इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. सितारे जमीन पर के बाद आमिर खान लाहौर 1947 (Lahore 1947) का भी निर्माण कर रहे हैं. इन दोनों ही फिल्मों के लिए एक्टर के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़े: Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के पास है अंधा पैसा, नेट वर्थ जानकर दंग रह जाएंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version