Aamir Khan के घर अचानक क्यों पहुंचे 25 आईपीएस ऑफिसर? टीम ने कर दिया खुलासा
Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लेकर एक बड़ी खबर आई थी कि उनके घर 25 आईपीएस ऑफिसर ने दस्तक दी थी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं हो रही थी, हालांकि अब उन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है और उनके आने के कारण का खुलासा हो गया है.
By Shreya Sharma | July 28, 2025 2:01 PM
Aamir Khan: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कई आईपीएस अधिकारी लग्जरी बस में बैठकर अभिनेता आमिर खान के घर पहुंचते नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई. किसी ने कहा कि आमिर किसी बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें पुलिस की मदद चाहिए. तो कुछ लोगों ने ये भी मान लिया कि आमिर की सुरक्षा को लेकर कुछ गंभीर मामला है. लेकिन अब इस मामले खुलासा हो गया है.
क्यों घर आए 25 आईपीएस ऑफिसर?
दरअसल, आमिर खान की टीम के एक सदस्य ने साफ किया है कि ये सभी अधिकारी आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं. ये ट्रेनीज आमिर खान से मिलना चाहते थे और आमिर ने उनका ये अनुरोध खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. आमिर खान ने उन्हें अपने घर बुलाया, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की और बातचीत भी की. आमिर खान का पुलिस अधिकारियों से मिलना कोई नई बात नहीं है. बताया जा रहा है कि फिल्म सरफरोश के बाद से ही कई आईपीएस अफसर आमिर खान के काम और सोच से प्रभावित हुए हैं.
आईपीएस ट्रेनी से मिलते रहते है आमिर
इसके बाद से अलग-अलग बैच के आईपीएस ट्रेनी समय-समय पर आमिर से मिलने की इच्छा जताते रहे हैं और आमिर भी हमेशा उनके साथ खुलकर मिलते हैं. यह मुलाकात उस समय हुई, जब आमिर खान की कुछ लग्जरी कारों को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी, जिससे उनकी टीम थोड़ी परेशान थी. लेकिन अब जब असली वजह सामने आ गई है, तो सभी अफवाहों पर विराम लग गया है.