Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…

Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन जल्द ही श्रीलीला के साथ आशिकी 3 में नजर आने वाले हैं. इस मूवी की शूटिंग चल रही है. अब सेट से कुछ वीडियोज वायरल हुए हैं. जिसमें कार्तिक आर्यन को रॉकस्टार लुक में स्पॉट किया गया. उनकी ढाढ़ी बढ़ी हुई थी और वह स्टेज में परफॉर्म कर रहे थे. उनका बैंड भी साइड में था. इसके अलावा एक फाइट सीन भी वायरल हुआ.

By Ashish Lata | April 1, 2025 2:26 PM
an image

Aashiqui 3 Videos Leak: बॉलीवुड के हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसे आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. अब एक्टर अनुराग बसु की अगली फिल्म आशिकी 3 में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ साउथ अभिनेत्री श्रीलीला भी दिखाई देंगी. इन-दिनों मूवी की शूटिंग फुल स्पीड में चल रही है. अब सेट से कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जिसमें फाइट और गिटार सीन शामिल है.

आशिकी 3 के सेट से वायरल हुए वीडियोज

सेट से वायरल हो रहे पहले वीडियो में कार्तिक आर्यन और श्रीलेला को गिटार पकड़े मंच पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है. आसपास भीड़ है, जो उनका वीडियो बना रही है. जहां कार्तिक मेन सिंगर लग रहे हैं. वहीं श्रीलीला उनके बैंड का हिस्सा लग रही हैं. इस क्लिप में, हम ओजी आशिकी (1990) से तू मेरी जिंदगी है का एक नया वर्जन सुन सकते हैं. निर्देशक अनुराग बसु उनके पीछे खड़े हैं.

आशिकी 3 के वीडियोज लीक होने पर क्या बोले फैंस

दूसरा वीडियो काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि कार्तिक आर्यन ढाढ़ी वाले आशिकी लुक में नजर आ रहे हैं. वह किसी शख्स से लड़ाई कर रहे हैं. शॉर्ट में एक्टर सामने वाले आदमी को अनलीमिटेड घुसे मार रहे हैं. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ”अरे वाह आशिकी नए रूप में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं… कितना मजा आएगा… यह जरूर ब्लॉकबस्टर होगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सबसे अच्छी बात यह है कि यह फिल्म रियल में A3 न होते हुए भी आशिकी 3 का पूरा वाइब दे रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रॉकस्टार और कबीर सिंह की पता नहीं क्यों कॉपी लग रही है.”

कार्तिक आर्यन की फिल्म का टीजर हुआ था आउट

इससे पहले फरवरी में, मेकर्स ने फिल्म का धांसू टीजर जारी किया था. इसमें मूवी के टाइटल का खुलासा नहीं किया गया, लेकिन कार्तिक आर्यन को रॉकस्टार लुक में दिखाया गया. उनके लंबे बाल और ढाढ़ी थी, उन्होंने गिटार बजाया और भावपूर्ण ट्रैक तू मेरी ज़िंदगी है के साथ भीड़ को इम्प्रेस किया. इसमें श्रीलीला की भी झलक देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें- Ekta Kapoor Net Worth: कितने करोड़ की मालिक हैं टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर, जानें उनकी नेट वर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version