Abdu Rozik ने सगाई के 5 महीने बाद किया निकाह रद्द, वजह जान फैंस के उड़े होश

Abdu Rozik ने अमीरा के साथ सगाई के 5 महीने बाद निकाह रद्द करने का फैसला लिया है. दोनों 7 जुलाई को निकाह पढ़ने वाले थे लेकिन अब सांस्कृतिक मतभेद की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.

By Sheetal Choubey | September 18, 2024 4:37 PM
an image

Abdu Rozik: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ फेम सिंगर अब्दु रोजिक ने 24 अप्रैल, 2024 को 19 वर्षीय अमीरा से सगाई की थी. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया था, जिसके बाद अब्दु के फैंस उनके निकाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वे दोनों 7 जुलाई को निकाह पढ़ने वाले थे, लेकिन अब गायक ने सगाई के 5 महीने बाद इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अमीरा संग अपना निकाह रद्द कर दिया है. इसकी वजह उन्होंने सांस्कृतिक मतभेद बताया है.

अब्दु रोजिक ने ई-टाइम्स से क्या कहा

अब्दु रोजिक ने हाल ही में ई-टाइम्स को इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते के टूटने को लेकर बात की. और बताया कि इसके पीछे सांस्कृतिक मतभेद थे, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैंने अपनी निकाह रद्द कर दी है. सांस्कृतिक मतभेदों के कारण मैंने यह निर्णय लिया. जैसा कि आप सभी जानते हैं, मैं बहुत मेहनती हूं और हर दिन मेरी निजी जिंदगी में नई चुनौतियां आती हैं. ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि मैं ऐसे आदमी से शादी करूं जो मजबूत हो और इन चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार हो.”

Also Read: Abdu Rozik को मिली सपनों की राजकुमारी, जानें कौन बनेगी उनकी दुल्हन, इस दिन करेंगे शादी

Also Read: MC Stan और Abdu Rozik की लड़ाई पर साजिद खान का आया रिएक्शन, कहा- दोस्त आमतौर पर आपस में…

अब्दु रोजिक ने फैंस को आभार व्यक्त किया

अब्दु रोजिक ने आगे फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मैं जो भी हूं उसके लिए आभारी हूं. मैं इस बात से कभी दुखी नहीं हुआ कि मैं जो हूं वह क्यों हूं. मैं जो हूं उसके लिए खुश और आभारी हूं. जिनके साथ मैंने रिश्ते बनाए वे दोस्त बन गए. मुझे उम्मीद है कि इस स्थिति में मुझे फिर से प्यार मिलेगा. मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं.”

निकाह के लिए उत्सुक थे अब्दु

अब्दु रोजिक ने UAE के शारजाह में 24 अप्रैल, 2024 को अमीरा के साथ सगाई की. 20 साल के अब्दु 19 वर्षीय अमीराती से 7 जुलाई को निकाह पढ़ने वाले थे. इसके लिए वह काफी खुश भी थे. इसकी झलक हमें इंस्टाग्राम पर उनके इंगेजमेंट पोस्ट पर देखने को मिल रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version