Krrish 4: ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ में हुई इस खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री! निर्देशक ने खुद दिया इशारा

Krrish 4: सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पॉपुलर सुपरहीरो फ्रैंचाइजी 'कृष 4' में एक खूबसूरत एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है. इसपर खुद फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने मुहर लगाई है.

By Sheetal Choubey | February 18, 2025 2:32 PM
an image

Krrish 4: बॉलीवुड की पसंदीदा सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइजी ‘कृष’ की चौथी किस्त का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. फैंस की नजरें इस फिल्म की सभी अपडेट्स पर बनी हुई है. ऐसे में अब फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा देगी. दरअसल, ऋतिक रोशन की फिल्म में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री हो गई है. इसपर खुद फिल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने मुहर लगाई है. ऐसे में आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

कृष 4 में हुई रेखा की एंट्री

ऋतिक रोशन की हाल ही में नेटफ्लिक्स पर ‘द रोशंस’ डॉक्युमेंट्री-सीरीज रिलीज हुई, जिसमें रोशन परिवार के संघर्ष और सफलता की इनसाइड स्टोरी को दर्शाया गया है. यह डॉक्युमेंट्री-सीरीज दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स बटोर रही है. इसकी सफलता के लिए हाल ही में राकेश रोशन ने एक सक्सेस पार्टी भी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स ने शिरकत की. इन्हीं में से थीं, एक्ट्रेस रेखा, जिनके ग्लैमरस लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी बीच पैपराजी ने निर्देशक राकेश से कृष 4 में रेखा के नजर आने को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में राकेश ने हामी भरते हुए कहा कि सब कुछ है, आपको देखने को मिलेगा. अब राकेश रोशन के इस बयान से यह बात साफ है कि ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ में रेखा की झलक देखने को मिलेगी.

कृष और कृष 3 का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस

रेखा पहले भी इस सुपरहीरो फिल्म का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने कृष और कृष 3 में अहम भूमिका से दर्शकों का मनोरंजन किया था. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कृष 4 में भी वह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेंगी.

यह भी पढ़े: Crazxy Trailer: अभिमन्यु के चक्रव्यू में फंसने के लिए हो जाएं तैयार, सामने आया ‘तुम्बाड’ वाले सोहम शाह का धमाकेदार ट्रेलर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version