Ajay Devgn ने सिंघम अगेन को मिले मिक्स रिव्यू पर तोड़ी चुप्पी, कहा- घुस घुस के मारने का…

Ajay Devgn On Singham Again: अजय देवगन की सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब अजय देवगन ने दर्शकों से मिल रहे मिक्स रिएक्शन पर बात की. उन्होंने कहा कि आगे मेहनत जारी रहेगी.

By Ashish Lata | January 28, 2025 9:51 AM
an image

Ajay Devgn On Singham Again: रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित और अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह स्टारर सिंघम अगेन दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. कमजोर कहानी की वजह से इसे आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. हिंदू पौराणिक महाकाव्य, रामायण से प्रेरित इस कॉप ड्रामा में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों की टोली थी. बावजूद इसके यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. अब अजय देवगन ने इसपर रिएक्ट किया है.

सिंघम अगेन की आलोचना पर अजय देवगन

जी रियल हीरोज इवेंट में, अजय ने बताया कि सिंघम अगेन के साथ क्या गलत हुआ. अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि दर्शकों से कई तरह की प्रतिक्रिया मिली, तो आगे ध्यान रखेंगे कि वो जो सिंघम का एहसास था- घुस घुस के मारने का- वो आगे जरूर रहेगा.”

सिंघम अगेन को लेकर क्या बोले थे रोहित शेट्टी

निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी जूम संग बात करते हुए सिंघम अगेन को मिले मिक्स रिव्यू पर बात की. उन्होंने कहा, “इस तरह की फिल्मों की हमारी सेट ऑडियंस है. मैं फिल्म बनाकर ये शिकायत नहीं कर सकता हूं कि मुझे समीक्षकों की ओर से तारीफ क्यों नहीं मिल रही है. अगर मैं सोचूं कि मुझे पुरस्कार क्यों नहीं मिल रहे तो यह गलत होगा. यह दर्शकों के एंजॉयमेंट के लिए थी. आगे और मेहनत करना जारी रखेंगे.”

सिंघम अगेन के बारे में

सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स ने अभिनय किया था. 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई मूवी को कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 से कड़ी टक्कर मिली थी. सिंघम अगेन ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए 43.5 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी. इसका लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.85 करोड़ रहा. वहीं दुनियाभर में इसने 372.4 करोड़ कमाए.

यह भी पढ़ें- Singham Again OTT: अवनी को कैसे बचाएगा बाजीराव सिंघम, अब ओटीटी पर कॉप ड्रामा को कर सकते हैं एंजॉय

यह भी पढ़ें- Singham Again संग भूल भूलैया 3 के क्लैश पर बोले अनीस बज्मी, कहा- बिजनेस और ज्यादा हो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version