Raid 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद नहीं रुकेंगे अजय देवगन, इन धांसू फिल्मों से मचाएंगे तहलका
Ajay Devgn Upcoming Films: अजय देवगन इन-दिनों रेड 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने 14 दिनों में 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हर दिन मूवी को देखने दर्शक थियेटर्स पहुंच रहे हैं. क्राइम थ्रिलर एक हिट साबित हुई. आइये जानते हैं रेड के बाद और कौन सी मूवीज में अजय देवगन नजर आने वाले हैं.
By Ashish Lata | May 14, 2025 6:41 PM
Ajay Devgn Upcoming Films: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन निश्चित रूप से फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बिजी सितारों में से एक हैं. साल 2024 में उन्होंने शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इन-दिनों थियेटर्स में उनकी क्राइम थ्रिलर रेड 2 चल रही है, जो एक बड़ी हिट साबित हुई. मूवी ने 14 दिनों में 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. फ्यूचर में भी अभिनेता के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं, जिससे वह दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे.
शैतान 2
साल 2024 में रिलीज हुई मूवी शैतान एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है. इसे फैंस ने काफी पसंद किया और इसके धमाकेदार सक्सेस और कमाई के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल शैतान 2 बनाने का फैसला किया. यह मूवी साउथ की फिल्म वश की रीमेक है.
दृश्यम 3
अजय देवगन की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक क्राइम थ्रिलर दृश्यम है. विजय सालगांवकर और उनके परिवार की कहानी ने दर्शकों का मनोरंजन किया और फिर सीक्वल आई और यह भी ब्लॉकबस्टर हिट रही. साल 2024 में एक पिंकविला संग बात करते हुए अजय ने पुष्टि की कि दृश्यम 3 लिखी जा रही है.
गोलमाल 5
गोलमाल बॉलीवुड की एक और लोकप्रिय कॉमिक फ्रैंचाइज है. रोहित शेट्टी की ओर से निर्मित, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन, सभी में अजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. रोहित शेट्टी ने कंफर्म किया कि गोलमाल 5 की योजना बनाई गई है.
धमाल 4
अजय देवगन ने हाल ही में फैंस के लिए एक सरप्राइज अनाउंसमेंट की. अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म धमाल 4 का एक धांसू पोस्टर शेयर किया. जिसमें अजय के साथ जावेद जाफरी, अंजलि आनंद, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और संजीदा शेख नजर आए.
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की एक और मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है. यह 2012 की एक्शन कॉमेडी का सीक्वल है. विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, मृणाल ठाकुर, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत और मुकुल देव जैसे कई कलाकार हैं.
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक और सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ है. यह 2019 में रिलीज हुई पहली फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल है. रकुल प्रीत सिंह भी वापसी करने वाली हैं.