Housefull 5 को CBFC से मिले दो U/A सर्टिफिकेट, मेकर्स ने भेजे दो वर्जन, जानें क्या है खास प्लान

Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' को CBFC से दो U/A सर्टिफिकेट मिल गए हैं. ऐसे में दो वर्जन के पीछे मेकर्स का प्लान, रिलीज डेट और पूरी स्टार कास्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Sheetal Choubey | May 25, 2025 6:27 PM
an image

Housefull 5: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म का जबरदस्त टीजर और तीन गाने हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. साथ ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा. इस बीच अब फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक सेंसर बोर्ड (CBFC) से फिल्म को दो अलग-अलग वर्जन के लिए U/A सर्टिफिकेट मिला है. इसी के साथ यह बॉलीवुड की गिनी-चुनी फिल्मों में से एक बन गई है, जिसे सेंसर बोर्ड से दो कट्स के लिए अप्रूवल मिला है.

दो वर्जन क्यों?

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने Housefull 5 के दो वर्जन CBFC को सबमिट किए थे, जिन दोनों को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है. यह फैसला फिल्म की सरप्राइजिंग स्टोरीलाइन और मिस्ट्री एलिमेंट को छुपाए रखने के लिए लिया गया. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि ये दोनों वर्जन थियेटर रिलीज और डिजिटल रिलीज के लिए हैं या सिर्फ स्क्रीनप्ले में बदलाव को लेकर हैं.

बॉलीवुड की सबसे लंबी कॉमेडी फ्रेंचाइजी

यह बॉलीवुड की इकलौती फ्रेंचाइजी है, जिसके पांच भाग बनाए गए हैं. पिछले चारों पार्ट्स ने दर्शकों को खूब हंसाया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. हाउसफुल 5 की रन टाइम इस बार 2 घंटे 43 मिनट बताई जा रही है, जो कि पिछले पार्ट्स से ज्यादा है.

स्टारकास्ट और रिलीज डेट

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और निकिता धीर जैसे 24 कलाकार नजर आएंगे. वहीं, निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जो पहले दोस्ताना जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. जबकि, फिल्म का 27 मई से प्रमोशन शुरू हो रहा है.

यह भी पढ़े: King Movie Update: शाहरुख-सुहाना की ‘किंग’ में खूंखार विलेन की एंट्री, दे चुके हैं वायलेंट सीन्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version