Alia Bhatt Birthday: आलिया ने रणबीर कपूर संग मनाया जन्मदिन, पार्टी में पहुंचे ईशा अंबानी- आकाश और श्लोका, देखें तसवीरें

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस ने मुंबई में अपना जन्मदिन धूम-धाम से मनाया. इसमें कई स्टार्स शामिल हुए.

By Divya Keshri | March 19, 2024 12:52 PM
an image

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट ने अपना 31वां बर्थडे मुंबई में सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेशन में रणबीर कपूर शामिल हुए. बर्थड़े गर्ल ने स्टाइलिश गोल्डन टॉप पहना था और इसे ब्लू जींस के साथ पेयर अप किया था.

विरल भयानी ने गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित मुंबई के ताज महल पैलेस से बाहर आते हुए बर्थडे गर्ल की कई तस्वीरें खींची. उनके साथ एक्टर और उनके पति रणबीर कपूर भी नजर आए.

आलिया भट्ट के जन्मदिन पार्टी में उनकी सास और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर भी नजर आई. हर बार की तरह इस बार भी वो स्टाइलिश अंदाज में दिखी.

इस सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी दिखी. सेलिब्रेटी फोटोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तसवीरें पोस्ट की है.

आलिया ने अपना जन्मदिन ईशा अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता के साथ मनाया. उनकी तसवीरें भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पैपराजी ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की तसवीरें कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि ईशा और आलिया, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा के साथ खास बॉन्ड शेयर करती है.

आलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रोहित धवन भी बने. वो अपनी पत्नी जानह्वी धवन के साथ दिखे. इसके अलावा इसमें सुजैन खान और उनके भाई जायद खान भी शामिल हुए.

बर्थडे सेलिब्रेशन में आलिया और रणबीर की बेटी राहा नजर नहीं आई. बता दें कि राहा बेहद क्यूट है. हाल ही में कपल ने राहा का चेहरा रिवील किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो निर्माता के रूप में आलिया भट्ट की पोचर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

इसके अलावा वो आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी. उनके अपोजिट रणवीर सिंह थे और ये करण जौहर द्वारा निर्देशित फिल्म है.

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग शेयर की अबतक की सबसे रोमांटिक फोटो, कैप्शन भी है खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version