Alia Bhatt: जिगरा का प्रमोशन करने मशहूर एलन वॉकर के शो पर पहुंची आलिया भट्ट, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान

Alia Bhatt अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए ग्रैमी विनर डीजे एलन वॉकर के शो बेंगलुरु पहुंची. यहां उन्हें देख आलिया भट्ट के फैंस काफी हैरान और खुश दोनों हुए.

By Sheetal Choubey | October 5, 2024 3:35 PM
an image

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित ग्रैमी विनर डीजे एलन वॉकर के शो में पहुंची. उनकी स्पेशल अपीयरेंस ने फैंस को हैरान कर दिया. अब इस कॉन्सर्ट की कई तस्वीरें और विडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आलिया भट्ट ने इस कॉन्सर्ट में अपने अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन भी किया.

आलिया ने देसी अंदाज में किया फैंस को हेलो

आलिया भट्ट की इस वायरल वीडियो में, वह बेंगलुरु को देसी अंदाज में ग्रीट करती हैं. उन्होंने कहा, “नमस्कार बेंगलुरु.” इसके बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी को वेव किया. इस दौरान बैकग्राउंड में उनकी फिल्म जिगरा का गाना ‘चल कुड़िए’ चल रहा था. आलिया भट्ट ने इस इवेंट के लिए ब्लू ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस और हील्स पहनी थी. इस गेटअप में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं, डीजे एलन ग्रे हुडी और ब्लैक ट्राउजर में नजर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने चेहरे पर ब्लैक मास्क भी पहना हुआ था.

फैंस हुए खुश

आलिया भट्ट और एलन वॉकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख फैंस काफी खुश और हैरान हुए. एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “ओएमजी? आलिया भट्ट एलन वॉकर कॉन्सर्ट में और वह कितनी चमकदार दिख रही हैं.” एक वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “स्टार गर्ल.” जबकि अन्य ने लिखा कि”वाह, वह अद्भुत लग रही हैं. वह दर्शकों के सामने आने के लिए ही पैदा हुई है.”

फिल्म के बारे में

आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह फिल्म आलिया भट्ट की पहली एक्शन फिल्म है. फिल्म में आलिया भट्ट का किरदार सत्या का है, जिसके माता पिता अब इस दुनिया में नहीं, उसके पास सिर्फ उसका भाई है, जिसकी रक्षा करने के लिए वह हर मुश्किलों का सामना करने को तैयार है. फिल्म में सत्या के भाई का किरदार वेदंग रैना निभा रहे हैं.

Also Read: Ranveer Singh: आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर में 19 साल की एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे एक्टर, मेकर्स पर आग बबूला हुए फैंस

Also Read: Alpha Release Date Out: आलिया भट्ट और शरवरी की फिल्म ‘अल्फा’ जानिए कब होगी रिलीज, तारीख का हुआ ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version