Stree 2 की सफलता के लिए अमर कौशिक को कुर्बान करनी पड़ी 2-3 महीने नींद, बोले- फिल्म को बहुत प्रेशर…
Stree 2: साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की बंपर सफलता के बाद अब फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने बताया कि इसे बनाते वक्त वह काफी प्रेशर में थे और ठीक से 2-3 महीने सो भी नहीं पाए थे.
By Sheetal Choubey | April 7, 2025 1:07 PM
Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी. कम बजट पर बनी इस हॉरर-कॉमेडी सीक्वल को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब तारीफें मिली, जिसके बाद यह फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई. इस बीच अब फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने एक साल बाद इसकी सफलता पर बात की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्त्री 2 को बनाने के बाद वह अच्छी नींद ले पा रहे हैं.
स्त्री 2 बनाते वक्त प्रेशर में थी पूरी टीम
अमर कौशिक ने हाल ही में कोमल नाहटा से बातचीत करते हुए बताया कि ‘स्त्री 2’ बनाते वक्त पूरी टीम प्रेशर में थी. उन्होंने कहा, ‘तब से लेकर अब कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. फिल्म को बहुत प्रेशर में बनाया गया था. इसे पहले ही तय कर दिया गया था, और बहुत सी चीजें हुईं. इसलिए अब मैं 3-4 महीने आराम करने की कोशिश कर रहा हूं. लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं, वे पूछ रहे हैं कि अगली फिल्म कब आ रही है, लेकिन मैं इसे अपने सिर पर हावी नहीं होने दे रहा हूं.’
2-3 महीने ठीक से सो नहीं पाए
अमर कौशिक ने सीक्वल बनाने पर बात की और कहा, ‘सीक्वल को हमेशा कठोर रूप से आंका जाता है. मेरे लेखक नीरेन भट्ट और मैं खुद से कहते रहे कि गालियों के लिए तैयार रहो. अब हमें बस इसे जितना संभव हो उतना कम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.’पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान सबसे बड़ा स्ट्रेस पॉइंट आया, वो ये था- वीएफएक्स के साथ, आप सीधे काम नहीं कर रहे हैं.’
वह आगे बोले- आप निर्देश दे रहे हैं और डेडलाइन सेट कर रहे हैं. और जब आपको पता चलता है कि बहुत काम बाकी है लेकिन बहुत कम समय है, तो ये आपको बहुत परेशान करता है. रिलीज से पहले पिछले 2-3 महीनों में हम ठीक से सो नहीं पाए. अब जबकि स्त्री 2 रिलीज हो चुकी है और खूब फल-फूल रही है.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में जल्दबाजी नहीं करना चाहते निर्देशक
अब फिल्म के सक्सेस के बाद अमर कौशिक रेस्ट मोड पर हैं. उन्होंने कहा, “रिलीज के बाद, मैं अच्छी नींद लेने लगा हूं.” उन्होंने आगे बताया कि वह बर्नआउट और क्रिएटिव थकान से बचने के लिए फिलहाल किसी दूसरे प्रोजेक्ट में जल्दबाजी नहीं करना चाहते.
मालूम हो, स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया का कैमियो रोल भी है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ तक का कलेक्शन किया था, जिसके बाद यह हाइएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शामिल हो गई थी.