Anurag Kashyap: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने पिछले साल एक इंटरव्यू में अपने साउथ इंडिया में शिफ्ट होने की प्लानिंग साझा की थी. अब द हिंदू के साथ हालिया बातचीत में, उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वह मुंबई छोड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को टॉक्सिक भी बताया है. आइए बताते हैं उन्होंने आखिर ऐसा क्यों कहा है.
‘यह इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक…’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप बैंगलोर शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने द हिंदू के साथ इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ अपनी निराशा जताई है. उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म के लोगों से दूर रहना चाहता हूं. यह इंडस्ट्री बहुत टॉक्सिक हो गई है. सब अवास्तविक लक्ष्यों (unrealistic targets) के पीछे पड़े है. सबको 500 या 800 करोड़ रुपए कमाने हैं. जो क्रिएटिव माहौल है वह खत्म हो गया है.’
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
हिंदी इंडस्ट्री से निराश हो गए हैं अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने इससे पहले हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को बताया था कि वह हिंदी इंडस्ट्री से निराश और परेशान हो गए हैं और भारत से साउथ में जाने की प्लानिंग में हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं साउथ के फिल्ममेकर्स से जलन करता हूं क्योंकि अब, मेरे लिए बाहर जाकर प्रयोग करना मुश्किल है. क्योंकि अब, यह एक लागत पर आता है, जो मेरे निर्माताओं को लाभ के बारे में सोचने पर मजबूर करता है. वे कहते हैं, ‘मेरे मार्जिन कहां हैं? मैं पैसे खो रहा हूं.’ मैं कहता हूं, ‘आप यह फिल्म नहीं बनाना चाहते? यह फिल्म मत बनाइए.’ लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता. क्योंकि शुरुआत से ही, फिल्म शुरू होने से पहले, यह इस बारे में हो जाता है कि ‘हम इसे कैसे बेचेंगे?’ इसलिए फिल्म निर्माण का आनंद खत्म हो जाता है. इसलिए मैं बाहर जाना चाहता हूं. सचमुच, अगले साल, मैं मुंबई से बाहर जा रहा हूं.’
अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्में
फिल्म निर्माता फिलहाल मलयालम फिल्म फुटेज का प्रमोशन कर रहे हैं, जिसका निर्देशन सैजू श्रीधरन ने किया है. इस फिल्म में मंजू वारियर के साथ विशाक नायर और गायत्री अशोक लीड रोल में हैं. यह फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाला है. इसके बाद अनुराग कश्यप फिल्म डकैत में एक निडर पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर