Arbaaz Khan Confirms Sshura Khan Pregnancy: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने आखिरकार पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म कर दिया है. पिछले कुछ समय से शूरा के बेबी बंप को लेकर चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अब खुद अरबाज ने इस पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि यह उनके और शूरा दोनों के लिए जिंदगी का बेहद रोमांचक और खास समय है.
शूरा के बेबी बंप के बाद उड़ने लगी थीं अफवाहें
हाल ही में कई सार्वजनिक मौकों पर शूरा खान को उनके बेबी बंप के साथ देखा गया, जिसके बाद से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, अब तक इस बारे में परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. लेकिन अब अरबाज खान ने खुद ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में इस खबर को सच बताया है. उन्होंने कहा, ‘हां ये (प्रेग्नेंसी) है. मैं इससे इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी सब इस बारे में जानते हैं. मेरा परिवार इसके बारे में जानता है. लोगों को इसके बारे में पता चल गया है, और यह ठीक है. यह काफी क्लियर भी दिखने लगा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह हम दोनों की जिंदगी का बहुत ही रोमांचक समय है. हम खुश हैं और काफी एक्साइटेड हैं। हम इस नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं.’
क्या हैं नए पैरेंट बनने की फीलिंग्स?
जब अरबाज से पूछा गया कि क्या वह नर्वस हैं, तो उन्होंने कहा- ‘हर कोई नर्वस होता है. कोई भी व्यक्ति नर्वस महसूस कर सकता है. मैं भी कुछ समय बाद पिता बनने जा रहा हूं. यह मेरे लिए एक नया और ताजा एहसास है. मैं एक्साइटेड हूं. मैं खुश हूं और मुझे एक नई जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है.’
अरबाज खान से जब सवाल किया गया कि वह किस तरह के पैरेंट बनेंगे, तो वह बोले, ‘इसकी कोई कैटिगरी नहीं है. आपको बस एक अच्छा पैरेंट बनना है. एक अच्छा पैरेंट वो होता है, जो अपने बच्चे के लिए आस-पास रहता है, जो चौकस रहता है, जो उसे प्यार करता है और देखभाल करने वाला होता है. मैं बस यही बनना चाहता हूं.’
2023 में की थी शूरा से शादी
बता दें कि अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दिसंबर 2023 में शादी की थी. शूरा उम्र में अरबाज से 22 साल छोटी हैं. यह कपल तब से लाइमलाइट में रहा है, और अब उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर