अरशद वारसी ने शाहरुख की इस तसवीर को अपने ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने तसवीर शेयर कर लिखा, इस फोटो को देखकर कोई भी आदमी गे बनने को तैयार हो जाए. इस कमेंट के बाद फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आपसे बिल्कुल सहमत हूं. हॉटनेस ओवरलोडड. एक अन्य मीडिया यूजर ने लिखा, आपकी पत्नी को बताऊं क्या.
हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी तसवीर शेयर की थी. इसके कैप्शन में लिखा, ‘पता नहीं कब मेरा जुनून मेरा उद्देश्य बन गया और फिर मेरे पेशे में बदल गया. इतने वर्षों के लिए मुझे आप का मनोरंजन करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है कि मेरे व्यावसायिकता से ज्यादा मेरा जुनूनवाद है, जो आप सभी को कई वर्षों की सेवा के माध्यम से दिखा है. 28 साल और लगातार गिनती जारी है. शुक्रिया गौरी खान इस पल को कैद करने के लिए’.
गौरतलब है कि एक्टर शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ एक्टिंग करते दिखे थे. हालांकि, शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, जिसके बाद एक्टर ने कोई नई फिल्म नहीं की.
Also Read: राखी सावंत बोलीं: सपने में आए सुशांत ने कहा- ‘तुम्हारी कोख से होगा मेरा पुनर्जन्म’, तो यूजर्स बोले- चुप हो जा सातवीं फेल
बता दें कि शाहरुख़ ख़ान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्टर की थी. उनका टीवी शो ‘फौजी’ अपने समय में काफी फेमस हुआ. इसके बाद साल 1992 में उन्होंने दीवाना फ़िल्म के जरिए डेब्यू किया. इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का फ़िल्मफेयर भी मिला. शाहरुख़ ख़ान के करियर में बाज़ीगर ने काफी अहम बदलाव किया. इसके बाद साल दर साल उन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्में दीं.
Posted By: Divya Keshri