Battle Of Galwan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के पहले लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. उन्होंने हाल ही में अपूर्व लाखिया की फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया और तब से सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. फैंस अपकमिंग मूवी को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं. अब निर्देशक अली अब्बास जफर ने इसपर रिएक्ट किया.
बैटल ऑफ गलवान पोस्टर क्या बोले अली अब्बास जफर
सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान की पहली झलक ने काफी चर्चा बटोर ली है. भारत, टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी उनकी कई फिल्मों के निर्देशक रह चुके अली अब्बास जफर ने पिंकविला संग बातचीत में कहा, “सागर खामोशी में सागर ही रहता है…लहरों से कहता है वो जिंदा है…उनके पास सबसे ईमानदार और शक्तिशाली फैन बेस हैं.”
बैटल ऑफ गलवान पोस्टर
मोशन पोस्टर में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर के इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा खून से लथपथ है, जो मैदान पर एक निर्मम लड़ाई का संकेत देता है. बैकग्राउंड स्कोर सबसे बड़ा हाइलाइट है, क्योंकि यह देशभक्ति की भावनाओं को जगाता है. कथित तौर पर, हिमेश रेशमिया ने बैकग्राउंड स्कोर बनाया है, और वे फिल्म के सभी गाने कंपोज करेंगे. मोशन पोस्टर में फिल्म की बैकग्राउंड की झलक दिखाई गई है, जिसमें लिखा है, “समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर, भारत ने एक भी गोली चलाए बिना अपनी सबसे क्रूर लड़ाई लड़ी.”
बैटल ऑफ गलवान की स्टार कास्ट का खुलासा
सलमान खान के अलावा, फिल्म में चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. यह पहली बार होगा जब हमें यह नई जोड़ी देखने को मिलेगी. सहायक कलाकारों में जेन शॉ, अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह, हीरा सोहल, विपिन भारद्वाज, अभिलाष चौधरी जैसे कलाकारों की टोली है.
बैटल ऑफ गलवान की क्या होगी कहानी
बैटल ऑफ गलवान का निर्देशन अपूर्व लाखिया करेंगे. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच लड़ाई की सच्ची कहानी पर आधारित होगी. यह वही युद्ध है, जिसमें भारत ने 54 चीनी सैनिकों को मार गिराया था और युद्ध जीता था. फिल्म की शूटिंग मुंबई के सेट के अलावा वास्तविक स्थानों पर भी की जाएगी.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर