Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: सिंघम अगेन से कमाई के मामले में बस थोड़ा ही पीछे है भूल भुलैया 3, जानें कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने दूसरे दिन भी अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखा. दूसरे दिन कितनी कमाई हुई, इसका आंकड़ा आ गया है.

By Divya Keshri | November 3, 2024 8:37 AM
an image

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी स्टारर भूल भुलैया 3 को रिलीज हुए दो दिन हो गए. फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर अमी जे तोमार की धुन पर नचा रहे हैं. माधुरी दीक्षित भी मूवी में है और उनको बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. फिल्म की कहानी में आपको हॉरर और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा. भूल भुलैया 3 की टक्कर सिंघम अगेन से हुई. दूसरे दिन का कलेक्शन आपको यहां बताते हैं.

भूल भुलैया 3 का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन

भूल भुलैया 3 का शुरुआती बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अच्छा रहा है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने दूसरे दिन 36.50 करोड़ की कमाई की. अबतक कुल कमाई फिल्म ने 72 करोड़ रुपये कर ली है. वहीं, दुनियाभर में ओपनिंग डे पर मूवी ने 55 करोड़ 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. कार्तिक ने 72 करोड़ के साथ अपनी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. अब देखना है कि रविवार को मूवी कितनी कमाई कर सकती है.

रविवार को कौन पड़ेगा किसपर भारी

भूल भुलैया 3 की टक्कर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से हुई. हालांकि सिंघम अगेन कमाई के मामले में भूल भुलैया 3 से आगे निकल गई है. दो दिन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण की फिल्म ने 85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. कार्तिक की मूवी कमाई में सिंघम अगेन से बस थोड़ा ही पीछे है. अब देखना है कि रविवार को कौन किसपर भारी पड़ती है.

Also Read- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 1: फिल्म ने की बंपर ओपनिंग, बनी कार्तिक की हाईएस्ट ओपनर मूवी

Also Read- The Great Indian Kapil Show: कार्तिक आर्यन की लव लाइफ को लेकर विद्या बालन ने खोले राज, बोलीं- उसका नाम बता दो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version