Bhool Bhulaiyaa 3 FIRST Review: भूल भुलैया 3 का पहला रिव्यू आया सामने, कॉमेडी-हॉरर का परफेक्ट तड़का है कार्तिक आर्यन की फिल्म
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 बस कुछ दिन बाद ही रिलीज हो जाएगी. फिल्म का पहला रिव्यू आ गया है. तो अगर आप मूवी का देखने का प्लान कर रहे हैं, तो टिकट बुक करने से पहले जाने लें मूवी कैसी है.
By Divya Keshri | October 25, 2024 9:59 AM
Bhool Bhulaiyaa 3: हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 इस दिवाली दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित नजर आएंगी. मूवी के रिलीज होने में बस कुछ दिन बच गए है. वहीं, कार्तिक अपनी मूवी के प्रमोशन में बिजी है और उन्हें उम्मीद है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं मूवी कैसी है.
भूल भुलैया 3 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. ऑलवेज बॉलीवुड नाम के पेज ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. इसके मुताबिक, भूल भुलैया 3 का सेंसर कॉपी देखकर अभी खत्म हुआ. फिल्म का कॉमिक टाइमिंग और हॉरर एलिमेंट्स काफी प्रभावी था, जिसने इसे मस्ट वॉच एंटनटेनिंग बनाते हैं. फिल्म का रन टाइम 158:26 मिनट है.
Just finished watching the censor copy of #BhoolBhulaiyaa3 …#BB3 delivers on both fronts—its comedic timing is sharp, and the horror elements are surprisingly effective, making for an entertaining watch..
वहीं, हाल ही में भूल भुलैया 3 का गाना जाना समझो ना रिलीज किया गया. ये सॉन्ग आदित्य रिखारी का है, जो साल 2022 में आया था. फिल्म में इसका रिप्राइज्ड वर्जन रिलीज किया गया है और इसे कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी पर फिल्माया गया है. एक तरफ जहां भूल भुलैया 3 को लेकर बज है तो दूसरी तरफ अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, करीना कपूर स्टारर फिल्म सिंघम अगेन भी 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों मूवी का जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा.