Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: इस दिवाली होगी सिंहासन की लड़ाई, रूह बाबा की नाक में दम करने आ गई है मंजुलिका

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: इस दिवाली सिंहासन की लड़ाई में रूह बाबा की नाक में दम करने के लिए मंजुलिका पूरी तरह तैयार है. फिल्म का टीजर आज रिलीज हो गया है, जिसके साथ ही मंजुलिक बनी विद्या बालन का फर्स्ट लुक भी नजर आ रहा है.

By Sheetal Choubey | September 27, 2024 1:22 PM
an image

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर आ गया है, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर आपकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. टीचर को देखकर एक बात तो पक्की है कि इस बार मंजुलिका सिंहासन की लड़ाई लड़ते अपने रौद्र रूप में नजर आने वाली है. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक टीजर नहीं देखा तो बिना समय गवाए आइए बताते हैं कि इस टीजर में क्या कुछ खास है.

भूल भुलैया 3 का टीजर

भूल भुलैया 3 का टीजर आज शुक्रवार को रिलीज हो गया है. इस टीजर की शुरुआत एक सिंहासन से शुरू होती है, जहां मंजुलिका कहती है कि, ‘मेरा सिंहासन उसको दिया तूने.’ और फिर एक राजा के लुक में एक आदमी को खींचते हुए दिखाया जाता है. और अचानक एक बड़े से शीशे में आग लग जाती है. इस बीच होती है कार्तिक आर्यन की एंट्री, जो कहते हैं कि, ‘क्या लगा कहानी खत्म हो गई.’दरवाजे तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सके.’ तभी मंजुलिका अपने तंत्र मंत्र से बंद दरवाजे को जोर जोर से पीटते हुए कहती है कि, कितनी बार चीनोगे इसे मुझसे, ये मेरा सिंहासन है.’ और फिर होती है मंजुलिका बनी विद्या बालन की एंट्री, जो सिंहासन को उठा जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आती हैं.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3 New Poster: ‘ये दिवाली भूल भुलैया वाली’, मंजूलिका को सबक सिखाने आ रहे हैं रूह बाबा

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3: देख लिया फिल्म का पोस्टर, दरवाजे के पीछे छुपे हैं ये 4 बड़े राज, जानिए कैसे होगी माजुलिका की एंट्री

कब रिलीज होगी भूल भुलैया 3

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की भूल भुलैया 3 की इस टीजर में आगे कई मजेदार सीन है, जिसे देखकर आपको मजा आ जाएगा. भूल भुलैया 3 में इस साल का सबसे बड़ा फेस ऑफ होने वाला है, मंजुलिका वर्सेज रूह बाबा. और अब टीजर को देखकर एक बात तो तय है कि फिल्म में मंजुलिका रूह बाबा की नाक में दम करने वाली है. लेकिन हमेशा की तरह रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन मंजुलिका को सबक सिखाते नजर आएंगे. भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में विद्या बालन मंजुलिका का किरदार निभा रही हैं. वहीं, रूह बाबा का किरदार कार्तिक आर्यन और मंजुलिका से निपटने में उनका साथ तृप्ति डिमरी देंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version