Bhool Bhulaiyaa 3 X Review: ये दिवाली सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास है. दो बड़े स्टार की मूवी बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने है. अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3, दोनों आज रिलीज हो चुकी है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 3 को लेकर एक्स पर रिव्यू आ रहे हैं. अगर मूवी देखने का आप प्लान बना रहे हैं, तो जान लें जनता फिल्म को लेकर क्या कह रही हैं.
भूल भुलैया 3 का रिव्यू
अक्षय कुमार, विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. भूल भुलैया फिल्म इस फ्रैंचाइजी का तीसरा पार्ट है. भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब भूल भुलैया 3 में कार्तिक, रूह बाबा की भूमिका में लौट आए है. फिल्म का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, सचमुच साल की सबसे रोमांचक फिल्म भूल भुलैया 3. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस दिवाली अपने परिवार के साथ भूल भुलैया 3 देखने की पांच वजह- सिनेमैटिक विजुल्स, आश्चर्यजनक क्लाइमेक्स, सस्पेंस से भरपूर कथानक, अद्भुत सुंदर गाने और निस्संदेह प्रतिभाशाली अभिनेता-अभिनेत्री.
One word review of #BhoolBhulaiyaa3
— Kartik’s Anuj (@Anuj07882820) November 1, 2024
All time Blockbuster ❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥
⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️/5 Stars✅#KartikAaryan was amazing in the film #VidyaBalan mam was excellent #MadhuriDixit Mam was fabulous she has 2 Horror Scene and those scenes are Mind Blowing 😎😎😎😎😎😎
Side cast🔥🔥🔥
Truly the most exciting film of the year #BhoolBhulaiyaa3 #KartikAaryan #kartikAryan pic.twitter.com/4NLqJ9cPLC
— Sarthik Patel (@Sarthik50) October 31, 2024
5 reasons to watch #BhoolBhulaiyaa3 this Diwali with your family 🤙🏻✨
— Kartik's Nation🤙🏻 (@kartiksfanclub) October 29, 2024
~ Cinematic visuals 🔥
~ Surprising Climax 🤯
~ Plot full of suspense 🥶
~ Amazingly beautiful songs 🌼
~ Undoubtedly talented actor-actress 🏆#KartikAaryan #VidyaBalan#TriptiiDimri #MadhuriDixit pic.twitter.com/9saEFmFqMV
भूल भुलैया 3 इतने स्क्रीन्स पर हुई रिलीज
वहीं, एक्स पर एक मीडिया यूजर ने एक शब्द में भूल भुलैया 3 का रिव्यू करते हुए लिखा, ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर. फिल्म में कार्तिक आर्यन अमेजिंग है. विद्या बालन बहुत बेहतरीन है. माधुरी दीक्षित मैम जबरदस्त है और मूवी में उनके 2 हॉरर सीन है और दोनों दिमाग उड़ा देगा. वहीं, मूवी 65 से ज्यादा देशों में 1,550 सिनेमाघरों और 2,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की गई है. बता दें कि विद्या बालन ने मूवी में मंजुलिका के रूप में वापसी की है, जबकि माधुरी दीक्षित भी नये अंदाज में दिखी है. तृप्ति डिमरी इस फ्रैंचाइजी में नया फेस है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर