Bhool Chuk Maaf: का थिएट्रिकल रिलीज टलने से बॉक्स ऑफिस को हुआ इतने करोड़ का नुकसान

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिक गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने एक दिन पहले इसे थिएट्रिकल रिलीज को टाल दिया. फिल्म के रिलीज डेट को लेकर लोग एडवांस बुकिंग भी कर चुके थे, तो आइए जानते है कि बॉक्स ऑफिस को कितने करोड़ का नुकसान हुआ है.

By Shreya Sharma | May 10, 2025 10:41 AM
an image

Bhool Chuk Maaf: करण शर्मा की ओर से निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही थी। फिल्म में राजकुमार राव और वामिक गब्बी लीड रोल में नजर आने वाले थे। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इसके थिएट्रिकल रिलीज को टाल दिया और ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी। फिल्म को लेकर कई दर्शक एडवांस बुकिंग भी कर चुके थे, जिससे बॉक्स ऑफिस को काफी नुकसान हुआ। आपको बता दें, फिल्म 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

थिएटर ओनर्स को हुआ करोड़ों का नुकसान

डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जिबिटर अक्षय राठी ने अमर उजाला से बातचीत के दौरान कहा, ‘फिल्म की रिलीज डेट एक दिन पहले अचानक टल गई, जिससे थिएटर के ओनर्स को सबसे ज्यादा नुकसान होगा. थिएटर के मालिक फिल्म के रिलीज से पहले शेड्यूल बनाते है. कौन सी फिल्म कितनी बार चलेगी, किस शिफ्ट में होगी या कितने स्क्रीन होंगे, ये सब कुछ पहले ही तय किया जाता है और रिलीज के एक दिन पहले फिल्म हटा देना उनके लिए भी बड़ा नुकसान है. अक्षय राठी ने आगे कहा, अगर फिल्म थिएटर में रिलीज होती तो वह आराम से 50-55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेती. फिल्म के बिजनेस के समय यह बहुत मायने रखता है, लेकिन यह इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है.’

अक्षय राठी को है मैडॉक पर पूरा भरोसा

अक्षय से पूछा गया कि क्या फिल्म के अचानक हटने से थिएटर के ओनर को मुआवजा दिया जाता है? तो अक्षय ने कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं होता है. फिल्म के हटने से मामला वही खत्म हो जाता है. लेकिन अगर फिल्म रिलीज होती तो 55 करोड़ ग्रॉस करती है, जिससे सिनेमा हॉल को 26 करोड़ का मुनाफा होता. बहरहाल, मुझे मैडॉक पर भरोसा है कि वो आगे अपनी फिल्मों को थिएटर में अच्छे से रिलीज करेंगे. मैडॉक और ओटीटी नेटवर्क ने हालात देखकर ये फैसला लिया गया होगा क्योंकि हर प्रोड्यूसर अपने हिसाब से फैसले लेते है. उन्हें जो सही लगा होगा वही उन्होंने किया.

फिल्म को हटाने के पीछे है बड़ी वजह

अक्षय ने आगे कहा, ‘अभी जो हमारे देश में माहौल है, खासकर हमारे देश के सीमाओं पर जो घटनाएं हो रही है वहीं इस फैसले का कारण हो सकती है. फिल्म के एक दो दिन पहले अचानक हटने का मतलब कोई बहुत बड़ी मजबूरी हो सकती है, लेकिन हम इसे सोची समझी स्ट्रैटजी नहीं कह सकते. इसके बाद अक्षय से पूछा गया कि सीमा पर हालत को देखते हुए फिल्म को टाल देना सही निर्णय है? तो इसे अक्षय ने कहा, मेरे हिसाब से सबसे बड़ा जवाब यह है कि हम लोग डरे नहीं. अपना काम करते रहें क्योंकि देश रुकना नहीं चाहिए. यही उनलोगों के लिए जवाब है जो चाहते है कि हम डर के अपने काम को बंद कर दें.’

ये भी पढ़ें: Hum Tum Re-Release: सिनेमाघरों में दस्तक दे रही 21 साल पुरानी फिल्म, सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की होगी वापसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version