Bhool Chuk Maaf OTT: 15 दिन में ही ओटीटी पर दस्तक दे रही ‘भूल चूक माफ’, थिएटर मिस किया तो घर बैठे देखें, जानें कब और कहां
Bhool Chuk Maaf OTT: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' अब ओटीटी पर आ रही है. इसकी घोषणा मेकर्स ने एक पोस्ट के जरिए कर दिया है. अगर आप इसे सिनेमाघरों में किसी वजह से नहीं देख पाए है तो इसे ओटीटी पर घर बैठे देख सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि किस ओटीटी पर ये स्ट्रीम होगी.
By Divya Keshri | June 6, 2025 9:09 AM
Bhool Chuk Maaf OTT: राजकुमार राव- वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और मैडॉक फिल्म्स ने इसका प्रोडक्शन किया है. बनारस की गलियों में सेट इसकी कहानी टाइम लूप पर बनी है, जिसमें राजकमार के किरदार की जिंदगी में एक ही दिन बार-बार आता है. हालांकि फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है. इसके बीच ही मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज को लेकर घोषणा कर दी.
इस दिन से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी भूल चूक माफ
प्राइम वीडियो ने ‘भूल चुक माफ’ की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की. मूवी में राजकुमार राव- वामिका गब्बी के अलावा धनश्री वर्मा, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव भी हैं. ये फिल्म 6 जून से यानी आज से केवल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है. प्राइम वीडियो ने इसके बारे में बताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, भूल चुक माफ प्राइम पर. भूलना मत देखना. पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मस्त है मूवी. प्लीज हर कोई टाइम लेकर ये फिल्म देखें. एक यूजर ने लिखा, वाह मजा आएगा.
करण शर्मा ने कही ये बात
निर्देशक और लेखक करण शर्मा ने कहा कि भूल चुक माफ हमारी तरफ से प्यार, विश्वास और दूसरी उम्मीदों का दिल से जश्न है. इस फिल्म की खास बात ये है कि ये दोनों ही अंदाज में मजेदार और दिल से जुड़ी हुई है. इसमें वो बात दिखाई गई है जो हर किसी के दिल को छू जाती है, किसी वादे को भूल जाने के असर और उसके नतीजे. वहीं, फिल्म के कलेक्शन के बारे में बात करें तो 14 दिनों में मूवी ने अबतक 66.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.